डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. मुलायम सिंह के निधन से समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज आज मौन हो गई. सोनिया गांधी ने आगे कहा कि देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में मुलायम सिंह यादव का योगदान सदा अविस्मरणीय रहेगा. उससे कही ज्यादा, शोषितों और वंचितों के लिए उनका संघर्ष सदैव याद किया जाएगा. सोनिया गांधी ने आगे कहा कि देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए जब भी उनकी जरूरत पड़ी, उनका साथ हमेशा कांग्रेस को मिला है. ईश्व उनकी आत्मा को शांति दें. उनके परिवार और समर्थकों के लिए यह अत्यंत दुख की घड़ी है. मेरी संवेदनाएं अखिलेश यादव और उनके परिजनों के साथ हैं.
राहुल ने भी जताया शोक
इस समय भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा ले रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दुःखद समाचार है। वो ज़मीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं श्री अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
पढ़ें- योगी सरकार ने किया तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान
प्रियंका गांधी ने भी जताया दुख
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी की नेता और सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. ईश्वर श्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रीचरणों में स्थान दें."
पढ़ें- टीचर से किंगमेकर तक, मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद के विस्तार में निभाई अहम भूमिका
पढ़ें- Mulayam Singh Yadav के कुनबे के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, तीन दलों में एक्टिव परिवार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुलायम सिंह के निधन पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, बोलीं- जरूरत पर हमेशा दिया कांग्रेस का साथ