डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है. अखिलेश यादव की ओर से 'नेताजी' के निधन की खबर की पुष्टि होते ही समाजवादी परिवार में मातम पसर गया है. मुलायम के राजनीतिक कद और उनके व्यक्तित्व की वजह से तमाम नेताओं ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नेताजी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर बहुत दुखी हूं, मुख्यमंत्री रहते हुए कई बार उनसे बातचीत का मौका मिला. उनसे मेरा लगाव हमेशा जारी रहा.
मुलायम सिंह यादव ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके सबको चौंका दिया था. नेताजी को उनके राजनीति रिश्तों की वजह से काफी पंसद किया जाता था. हर पार्टी के नेता उनका सम्मान करते थे. उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक पसर गया है. हर पार्टी के दिग्गज नेता , मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नहीं रहे 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ निधन
I had many interactions with Mulayam Singh Yadav Ji when we served as Chief Ministers of our respective states. The close association continued and I always looked forward to hearing his views. His demise pains me. Condolences to his family and lakhs of supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/eWbJYoNfzU
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2022
प्रियंका गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है, 'श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री और सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. अखिलेश यादव औ अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं ईश्वर श्री मुलायम सिंह यादव जी को श्रीचरणों में स्थान दें.'
यह भी पढ़ें- राजनीति के 'मास्टर' मुलायम अपने ही बेटे से हारे, जानिए उनके राजनीतिक सफर की पूरी कहानी
श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। भारतीय राजनीति में उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।@yadavakhilesh व अन्य सभी प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 10, 2022
यह भी पढ़ें- किडनी फेल और यूटीआई से जूझ रहे थे मुलायम सिंह यादव
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें.
ॐ शांति 🙏'
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 10, 2022
ॐ शांति 🙏 https://t.co/EJUydFyliJ
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के कुनबे के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, तीन दलों में एक्टिव परिवार
लालू यादव बोले- यादें जुड़ी रहेंगी
आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके कहा, 'समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेंगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.'
समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ। देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।उनकी यादें जुड़ी रहेगी।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।विनम्र श्रद्धांजलि।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 10, 2022
मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरोधी रहीं बसपा चीफ मायावती ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार और सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.'
समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख