डीएनए हिंदी: देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज सुबह निधन हो गया है. उनके निधन पर पक्ष विपक्ष सभी राजनीतिक दलों के लोगों में दुख का भाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुलायम भले ही मोदी सरकार के विरोधी रहे हों लेकिन उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा है जिसने अखिलेश यादव को भी आश्चर्य में डाल दिया था. 

दरअसल, मुलायम सिंह यादव ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले संसद के आखिरी सत्र में पीएम मोदी और बीजेपी के सांसदों को फिर से जीत कर आने का आशीर्वाद तक दे दिया था जिसके चलते वे चर्चा में आ गए थे. कुछ लोग इसे उनकी बीमारी का असर बता रहे थे तो वहीं बीजेपी इसे नेता जी की इच्छआ बता रही थी. मुलायम सिंह ने उस समय में एक बड़ा बयान दिया था. 

राजनीति ही नहीं असली कुश्ती के दांव-पेच में भी पारंगत थे नेताजी, जानें पहलवानी के किस्से

क्या बोले थे मुलायम

मुलायम सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा था, "मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा फिर जीत जाएं. मैं ये भी चाहता हूं, हम लोग तो बहुमत से नहीं आ सकते हैं, प्रधानमंत्री जी आप फिर बने प्रधानमंत्री. हम चाहते हैं जितने सदन में बैठे हैं सब स्वस्थ रहें, सब मिलकर फिर सदन चलाएं."

पीएम मोदी को दी थी बधाई

मुलायम सिंह ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहता हूं. प्रधानमंत्री जी आपने भी सबसे मिलजुल करके और सबका काम किया है. ये सही है कि हम जब-जब मिले, किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक़्त आर्डर किया. मैं आपका यहां पर आदर करता हूं, सम्मान करता हूं, कि प्रधानमंत्री जी ने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया."

मुलायम सिंह यादव के कुनबे के ये लोग हैं सियासत में सक्रिय, तीन दलों में एक्टिव परिवार

अखिलेश यादव भी हुए थे हैरान 

मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर पूर्व सीएम और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव भी हैरान हो गए थे. उन्होंने मुलायम के इस बयान पर कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझा था. मुलायम सिंह यादव मंच पर तो मोदी विरोध करते रहे लेकिन साल 2017 में सीएम योगी का शपथग्रहण हो या संसद के अंदर...  उनकी पीएम मोदी से केमेस्ट्री देखते ही बनती थी. इस केमेस्ट्री से अखिलेश यादव भी हैरान रहते थे.

मुलायम सिंह यादव का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख

मुलायम सिंह के इस विराट राजनीतिक व्यक्तित्व का ही नतीजा है कि आज उनके निधन पर पीएम मोदी समेतल पूरी बीजेपी तक में शोक की लहर है और बीजेपी तक के नेता उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्वि.टर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mulayam Singh Yadav blessings victory PM Modi opposition Akhilesh had become silent
Short Title
मुलायम सिंह यादव ने विपक्ष में बैठकर दिया था PM Modi को जीत का आशीर्वाद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulayam Singh Yadav blessings victory PM Modi opposition Akhilesh had become silent
Date updated
Date published
Home Title

मुलायम सिंह यादव ने विपक्ष में बैठकर दिया था PM Modi को जीत का आशीर्वाद, अखिलेश भी हो गए थे खामोश!