एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग (Nvidia CEO Jensen Huang) और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने मुंबई में एनवीडिया के AI शिखर सम्मेलन में मंच साझा किया, जहां उन्होंने भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के बुनियादी ढांचे के निर्माण और देश में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की घोषणा की, लेकिन इस बातचीत से पहले अंबानी को अपनी पत्नी नीता अंबानी से एक निर्देश मिला जिसे उन्हें पूरा करना था.
'मुकेश अंबानी के घर से मैं कैलिफोर्निया में अपना घर देख सकता हूं'
मुंबई में हुआंग का स्वागत करते हुए अंबानी ने कहा कि जेन्सन, सबसे पहले मैं आपका हमारे मुंबई शहर में स्वागत करता हूं. एक ऐसा शहर जिसका दिल बहुत बड़ा है. हम जियो वर्ल्ड सेंटर में हैं, जो नया है, इसे मेरी पत्नी ने बनवाया है. इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर मैं यह न कहूं की इसे मेरी पत्नी ने बनाया है तो मुझे ऐसा कहने के लिए कहा गया है.' हंसी ठहाके के माहौल में हुआंग ने मजाक में कहा कि क्या मैं उनके घर में हूं? उनका घर आपके घर से बड़ा है. मुझे लगा आपका घर बड़ा होगा.' आगे उन्होंने मजाक में कहा कि मुकेश के घर से मैं कैलिफ़ोर्निया में अपना घर देख सकता हूं.'
भारत में Nvidia
PTI रिपोर्ट के अनुसार, अपनी पहली यात्रा पर हुआंग ने 24 अक्टूबर को एआई शिखर सम्मेलन में घोषणा की कि एनवीडिया कॉर्प गुजरात में आरआईएल के 1 गीगावाट निर्माणाधीन डेटा सेंटर को एआई प्रोसेसर की आपूर्ति करेगा. उन्होंने कहा कि एआई चिप निर्माता भारतीय तकनीकी दिग्गजों इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और विप्रो के साथ भी हाथ मिलाएगा, ताकि 'बढ़ते भारतीय बाजार में साझेदारी को बढ़ाया जा सके.' एनवीडिया रिलायंस डेटा सेंटर के लिए अपने ब्लैकवेल एआई प्रोसेसर की आपूर्ति करेगा, जबकि इसके हॉपर एआई चिप्स योट्टा डेटा सर्विसेज और टाटा कम्युनिकेशंस जैसी फर्मों के बड़े पैमाने के डेटा सेंटरों को आपूर्ति किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें -अपना लें मुकेश अंबानी के ये 3 अच्छी आदतें, दौलत और शोहरत चूमेगी कदम
इसके अलावा, Infosys, TCS और Wipro ग्राहकों को कस्टम-निर्मित समाधानों के साथ एआई को लाने में मदद करेंगे जो अमेरिकी दिग्गज के एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं. टेक महिंद्रा अपने नए हिंदी-भाषा एआई मॉडल का उपयोग इंडस 2.0 नामक एक कस्टम एआई मॉडल विकसित करने के लिए करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मुकेश अंबानी या नीता अंबानी में से किसकी चलती है? रिलायंस चेयरमैन ने खुद ही खोला राज