डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) की भगवंत मान सरकार ने किसानों से किए गए एक वादे को पूरा किया है. AAP सरकार ने राज्य में चल रहे धान की खरीद के दौरान किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य दिया है. सरकार ने शनिवार को एक ही दिन में करीब 1,84,409 किसानों के खातों में 5334.54 करोड़ रुपए की MSP अदायगी सीधे उनके खातों में जारी की है.

खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने यह जानकारी दी है. भगवंत मान सरकार ने कहा है कि 1,500 करोड़ रुपए की अदायगी के लिए मंजूरी दे दी गई है. सोमवार को बैंकों के खुलने के बाद यह रकम जारी हो जाएगी. पंजाब सरकार ने यह भी कहा है कि शनिवार तक इस सीजन के 144 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है.

सूर्या की चमक के आगे नहीं टिकते विराट-रोहित, टी20 में ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

'सरकारी खरीद के दावे पर प्रतिबद्ध भगवंत मान सरकार'

न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि शनिवार को कुल 25,424.86 करोड़ रुपये की एमएसपी अदायगी सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी की जा चुकी है. अब तक इस योजना से करीब 6.5 लाख किसान MSP का लाभ उठा चुके हैं. उन्होंने राज्य सरकार के वादे का जिक्र करते हुए कहा किसानों के खून पसीने के साथ पैदा की गई फसल का एक-एक दाना खरीदेंगे. 

सूर्या ने बरसाए चौके-छक्के, बने T20 World Cup में ये कारनामा करने वाले तीसरे भारतीय

भगवंत मान धान क्रय केंद्र पर.

हर जगह से हो रही है अनाज की लिफ्टिंग

खाद्य और सिविल सप्लाई विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा है कि नवंबर के लिए नकद कर्ज हद की मंजूरी से एमएसपी पेमेंट जारी रखी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि माझा क्षेत्र में लगभग पूरे धान की खरीद और लिफ्टिंग हो चुकी है. अब तक ज्यादा धान की खरीदारी मालवा क्षेत्र में हो रही है. कई जिलों से प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक 72 घंटे पहले खरीदे गए धान में से 98 प्रतिशत से अधिक धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
MSP payment farmers bank accounts Punjab Bhagwant Mann AAP Government
Short Title
भगवंत मान सरकार ने दिया किसानों को MSP पर बड़ा तोहफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान धान क्रय केंद्र पर. (फाइल फोटो- Twitter/BhagwantMann1)
Caption

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान धान क्रय केंद्र पर. (फाइल फोटो- Twitter/BhagwantMann1)

Date updated
Date published
Home Title

भगवंत मान सरकार ने दिया किसानों को MSP पर बड़ा तोहफा, धान की खरीद 140 लाख मीट्रिक टन पार