Crime News: सिंगरौली के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है, जहां आठंवी कक्षा के एक छात्र को सवाल का जवाब नहीं देने पर सख्त सजा दी गई. नाराज शिक्षक ने छात्र के सिर के बाल उखाड़ दिए, जिससे बच्चे को चोट भी आई है. जिला प्रशासन तब हरकत में आया जब इस घटना का वीडियो बाहर आया है. सिंगरौली कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है. आरोपी शिक्षक सैयद गाजी के निलंबन की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित छात्र के पिता विनोद कुमार ने घटना पर सख्त नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मजदूरी करके अपने बेटे को बेहतर शिक्षा दिलाने का सपना देखा था, लेकिन स्कूल में हुई इस क्रूरता ने उन्हें झकझोर दिया. उन्होंने मांग की कि दोषी शिक्षक को सख्त सजा दी जाए. जानकारी के अनुसार, सामाजिक विज्ञान के एक सवाल पर छात्र द्वारा जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने गुस्से में उसे पीटा और बाल खींचकर उखाड़ दिए. घटना 2 दिन पहले हुई थी, लेकिन इसका वीडियो बुधवार को सामने आया, जिससे मामला तूल पकड़ गया.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत UP-बिहार में सर्दी का कहर, कश्मीर में माइनस में पहुंचा तापमान, जानिए आज का मौमस अपडेट
कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
आरोपी शिक्षक सैयद गाजी ने अपनी गलती मानी है. जिला शिक्षा विभाग ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कलेक्टर ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई होगी और शिक्षक का निलंबन तय है. इस घटना ने समाज में बच्चों के साथ बेहतर व्यवहार और शिक्षकों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्कूल में बर्बरता! छात्र के जवाब न देने पर शिक्षक ने उखाड़े सिर के बाल, जांच टीम की गई गठित