मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है. यहां एक सब्जी बेचने वाले के बेचे ने कमाल कर दिखाया. दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की MPPSC परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में सब्जी बेचने वाले के बेटे ने बाजी मार ली है. भोपाल के रहने वाले आशीष सिंह चौहान को परीक्षा में 841 अंक मिले हैं और उन्हें शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद मिला है.
बेटा बना अफसर
आशीष बेहद निम्न तबके से आते हैं और उन्होंने बतया कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं है. आशीष के पिता अजब सिंह भोपाल के संत हिरदाराम नगर में सब्जी का ठेला लगाते हैं साथ ही उनका परिवार किराए के मकान में रहता है. आशीष के रिजल्ट के बाद उससे मां-बाप फूले नहीं समा रहे हैं साथ ही अपनी सफलता का श्रेय आशीष ने अपने माता-पिता को दिया है.
ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh News: अपनी छोटी बहन को झुला रहा था झूला, फंदा कसने से भाई की मौत, छिन गया मां का सहारा
परिवार को बताया सफलता की सीढ़ी
आशीष ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. आशीष ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन इसके बावजूद घरवालों ने कभी भी उन्हें पढ़ाई छोड़ घर की हालत सुधारने के लिए काम करने को नहीं बोला और हमेशा आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहे. आखिरकार मेहनत रंग लाई और आशीष ने अपने मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: भोपाल में सब्जी वाले का बेटा बना अफसर, MPPSC क्लियर कर मिली असिस्टेंट डायरेक्टर की पोस्ट