मध्य प्रदेश के दमोह में से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है. यहां नवमी कक्षा की दो छात्राएं चलती बस में कूद गईं. जानकारी के अनुसार, बस में मौजूद ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य व्यक्तियों ने लड़कियों पर अश्लील कमेंट किया था. छात्राओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और बस रोकने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद दोनों छात्राओं को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) भावना डांगी ने बताया कि छात्राएं टोरी के एक स्कूल में पढ़ती हैं और अधरोटा से परीक्षा देने के लिए बस में सवार हुई थीं. बस में पहले से मौजूद चालक मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल और दो अन्य लोग हुकुम सिंह और माधव असाटी ने उन पर अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दी. छात्राओं ने इसका विरोध किया लेकिन वो नहीं मानें. इसके बाद छात्राओं ने बस रोकने को कहा तो उन लोगों ने गेट भी बंद कर दिया और उन्हें घूरते रहे.
ये भी पढ़ें-प्यार में धोखा! डमी कैंडिडेट और 15 लाख लगा पति ने दिलाई सरकारी नौकरी, पत्नी ने बेरोजगार बता छोड़ा
पुलिस ने दर्ज किया केस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि चारों आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: इज्जत बचाने के लिए चलती बस से कूदी 9वीं की छात्राएं, ड्राइवर-कंडक्टर कर रहे थे अश्लील हरकत