MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के भितरवार इलाके में वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को प्रेमिका के परिवार ने पीट-पीटकर मार डाला. आरोप है कि युवक को घर में घुसते ही पकड़ लिया गया, हाथ-पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.
आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक
घटना भितरवार थाना क्षेत्र के सर्वा गांव की है. शिवपुरी जिले के बरउआ गांव निवासी गवेंद्र बघेल दो दिन पहले अपनी बहन के घर आया था. उसी गांव में उसकी प्रेमिका भी रहती थी, जिससे मिलने के लिए वह रविवार रात उसके घर पहुंचा. प्रेमिका के घरवालों ने उसे घर में घुसते ही पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया.
बांधकर पीटा, फिर घायल अवस्था में परिजनों को सौंपा
मृतक के जीजा भारत बघेल प्रेमिका के घर के पास ही रहते हैं. जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि गवेंद्र के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह बेसुध हालत में पड़ा था. उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
हत्या का मामला दर्ज, गांव में पसरा सन्नाटा
गवेंद्र की मौत के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, मृतक के परिवार ने अब तक आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
