मध्य प्रदेश के इंदौर के बाणगंगा इलाके से एक हैरान कर द्न् वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि शादी की रात उसके ससुराल वालों ने उसकी वर्जिनिटी चेक करने के लिए गलत तरीके अपनाए, जिससे उसे मानसिक और शारीरिक यातनाओं का सामना करना पड़ा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं में मामलादर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पीड़िता की शादी 209 में भपाल के एक युवक से हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने सुहागरात पर वर्जिनिटी चेक कराई. यह मामला इंदौर जिला कोर्ट में पहुंचा, जहां कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. इस घटना ने समाज में फैली कुरीतियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 21वीं सदी में इसे अपनाना बेहद शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें-'कोलकाता पुलिस जांच करती तो दोषी को होती फांसी...' संजय रॉय को उम्रकैद मिलने से CM ममता नाराज
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने परिवार पर दहेज के लिए अत्याचार करने के आरो भी लगाए हैं. शादी के बाद उसे गर्भपात और मृत बच्ची को जन्म देने जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. वर्तमान में पीड़िता की एक बेटी है. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिए हैं.
कोर्ट ने दिए कार्रवाई के निर्देश
महिला की शिकायत के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ कि शादी की पहली रात उसके ससुरालजनों ने वर्जिनिटी चेक करने के लिए अमानवीय तरीके अपनाए थे. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए भी उस पर अत्याचार किए गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime
MP News: सुहगरात पर ससुराल वालों ने चेक कराई दुल्हन की वर्जिनिटी, थाने पहुंची महिला ने दर्ज कराया केस