मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां शादी से पहले दामाद और ससुर के बीच झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि थोड़ी देर में पूरा घर कुरुक्षेत्र में बदल गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने इसे पारिवारिक विवाद बताकर पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें जाने दिया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक कंपू थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में बारात आई थी. शादी समारोह के दौरान ससुर और दामाद एक साथ बैठकर शराब पीने लगे. दोनों ने पहले तो आराम से शराब गटकी इसके बाद नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसकी वजह से शादी समारोह में जुटे लोग इधर उधर भागने लगे. वहीं पूरा समारोह लड़ाई के मैदान में बदल गया.
जानकारी के मुताबिक, झगड़े में हुए पथराव की वजह से आसपास के कई घरों की खिड़कियों में लगे कांच टूट गए. वहीं मौके पर खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. घर में लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: शादी से पहले ससुर-दामाद मिलकर छलका रहे थे जाम, अचानक किसी बात पर भड़के, दोनों पक्षों में हुई पत्थरबाजी