मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक पानीपुरी बेचने वाला व्यक्ति गांजा तस्कर बन गया. गांजा तस्कर की ऐसी कहनी सुन पुलिस भी चौंक गई. दरअसल, पुलिस ने अवधपुर इलाके से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया जो पहले पानीपुरी का ठेला लगाता था. उसने जब इस धंधे में आने की कहानी पुलिस को बताई तो पुलिस भी हैरान रह गई.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशील है. अवधपुरी पुलिस को इनपुट मिला था कि सुशील नाम का युवक गांजा पैकेट बेचने का काम करता है और गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस लोकेशन पर पहुंची और युवक को घेरकर पकड़ लिया. उसके पास से गांजा का एक पैकेट भी बरामद हुआ, जिसके बाद उसे थाने ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें- सोना छुपाने के लिए शख्स ने पहने दो अंडरवियर फिर भी अधिकारियों को नहीं दे पाया चकमा, IGI Airport पर पकड़ा गया
क्यों बना गांजा तस्कर
पूछताछ में उसने बताया कि वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है. कुछ साल पहले वो झांसी से भोपाल आया और पानीपुरी बेचने का काम शुरू किया. लेकिन नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बार-बार उसका ठेला जब्त कर लेती थी. इससे परेशान होकर उसने ये धंधा बंद किया और झांसी से गांजा लाने लगा और उसके छोटे-छोटे पैकेट बनाकर भोपाल के अलग-अलग इलाकों में बेचने लगा. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस उसके अन्य साथियों का पता भी लगा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP: पानीपुरी बेचने वाला बना गांजा तस्कर, मजबूरी सुन पुलिस के भी उड़े होश