मध्य प्रदेश के गुना से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पति-पत्नी ने मिलकर बेरहमी से प्रेमी की हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस प्यार और मौत के खेल की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरोपी पति अभी तक फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, भारती दोहरे नामक महिला अपने पति शिवराज दोहरे के साथ पिपरौदा में रहती थी. कुछ समय पहले शिवराज किसी मामले में जेल गया था और इसी दौरान भारती का प्रेम प्रसंग चलने लगा. भारती ने आनंद जाटव के साथ अवैध संबंध बनाए. हैरानी की बात ये है कि पति के जेल से छूटने के बाद भी आनंद भारती के घर आना-जाना करता था. एक रात आनंद शराब के नशे में धुत होकर भारती के घर आया और उसके पति के सामने ही शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. इस बात पर भारती के पति शिवराज ने आनंद से पहले कपड़े उतराने को कहा और उसने वैसा ही किया. तभी शिवराज ने अपनी पत्नी की शॉल से आनंद के गले में फंदा डाल दिया और उसका दम घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति-पत्नी दोनों मौके से फरार हो गए और शव को जंगल में छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh के पूर्व सीएम बघेल के घर छापा मारने वाली ED टीम पर हमला, बाहर निकलते ही हुआ पथराव
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
कुछ समय बाद पुलिस बिलोनिया के जंगल में एक अज्ञात शव मिला. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो मौत की कहानी साफ हुई. इस मामले में जब पहले भारती दोहरे से पूछताछ की तो पहले तो वो गुमराह करती रही लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. भारती ने बताया कि पति शिवराज जब जेल में था तब उसके आनंद के साथ अवैध संबंध बन गए थे. कुछ दिन पहले पति जेल से जमानत पर बाहर आया फिर भी आनंद का उसके घर पर आना जाना था. 25 फरवरी को आनंद शराब के नशे में आया और पति के सामने ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा. जिसके बाद भारती और उसके पति ने आनंद की हत्या की प्लानिंग की.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
MP News: प्रेमी ने पति के सामने कर डाली शारीरिक संबंध बनाने की जिद, दंपति ने उतरवाए कपड़े और कर डाला ये कांड