मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक कोचिंग संचालक ने शादी का झांसा देकर महिला टीचर से दुष्कर्म किया साथ ही उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब शिक्षिका ने शादी का दबाव बनाया तो उसने शिक्षिका के फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. पुलिस ने महिला शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि घटना हजीरा थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग की है. शिक्षिका की उम्र 23 साल बताई गई है. वह बच्चों को प्राइवेट कोचिंग देती है. दो साल पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी. इस दौरान कोचिंग संचालक यशराज बिठुआ से दोस्ती हो गई और दोनों के बीच प्रेम हो गया. इसके बाद जब टीचर ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उससे नकली शादी कर उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. घटना का पता चलते ही पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-MP News: प्रेमी ने पति के सामने कर डाली शारीरिक संबंध बनाने की जिद, दंपति ने उतरवाए कपड़े और कर डाला ये कांड
पीड़ित टीचर ने पुलिस को बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे एक मकान में ले गया और उसके साथ शादी की एक्टिंग की. जब उसने शादी का मैरिज सर्टिफिकेट मांगा तो वह उसे मैरिज सर्टिफिकेट नहीं दे सका. पीड़िता ने जब शादी होने के बाद उसे अपने साथ अपने घर ले जाने की जिद की तो आरोपी उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके साथ ही उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
MP News: शादी का झांसा देकर महिला टीचर से रेप, विरोध करने पर वायरल किए फोटो और Video