Chambal Bandit Beauty Kusum Nain Death: जिस समय चंबल में डकैतों का आतंक था तब कुसुमा नाइन की तूती बोलती थी. वह कुख्यात डकैत राम आसरे उर्फ फक्कड़ की सहयोगी रही है. बताया जाता है कि 1996 में भरेह इलाके में दो मल्लाहों की उसने आंखें निकाल जिंदा छोड़ दिया था. इस घटना के बाद कुसुमा का खौफ पूरे इलाके में फैल गया था. कुसुमा ने साल 2004 में आत्मसमर्पण कर दिया था. अब शनिवार रात लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

65 साल की कुसुमा की तबियत 31 जनवरी की रात बिगड़ी थी. तब उसे जिला जेल इटावा से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर सैफई मैडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हालत में सुधार न होने पर 1 फरवरी को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. इटावा जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह भदौरिया के मुताबिक, कुसुमा नाइन एक्स्ट्रे पल्मोनरी टीबी और लिवर एसाइटिस एनीमिया पाइल्स समेत कई बीमारियों से ग्रसित थी. सैफई मेडिकल कॉलेज में उसे दो-तीन बार भर्ती कराया चुका था. आखिरकार, बीते शनिवार उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

20 साल से काट रही थी सजा
कुसुमा इटावा जिला कारागार में करीब 20 साल से जेल की सजा काट रही थी. उसने 2004 में मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दमोह पुलिस थाने की रावतपुरा चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया था. कुसुमा नाइन पर यूपी ने 20 हजार और मध्य प्रदेश ने 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. बताया जाता है कि कुसुमा नाइन के गिरोह ने यूपी में 200  और एमपी में 35 अपराध किए थे.

2017 में हुई थी उम्रकैद
कुसुमा नाइन को 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. डकैटों ने अफसर के बेटे से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती न देने पर इटावा के सहसो थानाक्षेत्र में अफसर का शव मिला था. 8 जनवरी, 1995 को सहसो थाना में हरदेव आदर्श का शव मिला. चौकीदार सेवाराम की जानकारी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. एफटीसी-52 अफसा की कोर्ट ने दोनों डकैतों को उम्रकैद की सजा और 35 हाजर रुपए का जुर्माना लगाया. 


यह भी पढ़ें - Kota Gas Leak: कोटा में बड़ा हादसा, चंबल फर्टिलाइजर प्लांट में गैस लीक, 13 बच्चों की हालत बिगड़ी


 

दस्यु सुंदरी शब्द का क्या अर्थ है?
दस्यु सुंदरी का मतलब है, डकैती करने वाली खूबसूरत महिला. चंबल के बीहड़ों में ऐसी कई दस्यु सुंदरीयां रही हैं. 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
MP News Chambal bandit beauty Kusum Nain dies was serving life sentence for 20 years
Short Title
चंबल की 'दस्यु सुंदरी' कुसुमा नाइन की मौत, 20 साल से काट रही थी उम्रकैद की सजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुसुमा
Date updated
Date published
Home Title

चंबल की 'दस्यु सुंदरी' कुसुमा नाइन की मौत, 20 साल से काट रही थी उम्रकैद की सजा
 

Word Count
419
Author Type
Author