मध्य प्रदेश से एक अजीबो गरीब और बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल ये मामला एक महिला और उसके इंस्टाग्राम पर बने दोस्त से जुड़ा हुआ है. उस महिला को इंस्टा पर बना उसका दोस्त लगातार अपने पास रहने के लिए बुला रहा था. महिला उसे इस बात को लेकर इनकार कर रही थी. फिर उस शख्स ने ग़ुस्से में आकर उसके पति को ही बंधक बना लिया.
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फ़ुटेज
पुलिस ने किडनैप करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. असल में कोलार थाने को सूचना मिली कि सर्वधर्म मुहल्ले से कुछ लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया है, और उसे गाड़ी पर बिठाकर लेकर जा रहे हैं. पुलिस सूचना मिलते ही फौरन एक्शन में आई. पुलिस की तरफ से सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाले गए.
यह भी पढ़ें - ये मंदिर है बुंदेलखंड का kedarnath, स्तिथ हैं 3 रहस्यमयी कुंड
पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में पता चला कि अपहरण की ये घटना सफेद रंग के आर्टिका कार से की गई है. कार के नंबर से ज्ञात हुआ कि कार राजगढ़ ज़िले में रजिस्टर थी. पुलिस की ओर से अपहरण करने वाले शख़्स को पकड़ने के लिए लगातार गश्त लगाई गई. पुलिस की दबिश देखकर अपहरण करने वाले शख्स ने अपनी महिला दोस्त के पति को रास्ते में ही उतार दिया. लेकिन पुलिस की कोशिशों की वजह से अपहरण में शामिल सभी लोग गिरफ्तार हो गए. पूछताछ में पुलिस को इस अपहरण की सारी वजहें बता चलीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP: शादीशुदा फ्रेंड के साथ रहने को नहीं थी राजी, इंस्टा वाले दोस्त ने पति को ही बना लिया बंधक