डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 19 नगरीय निकायों (Civic Election) के चुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवराज सिंह चौहान का जलवा बरकरार है. 183 पार्षद पदों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की हैं. कांग्रेस 143 वार्डों में चुनाव जीती है.
राज्य के 19 नगरीय निकायों में से भारतीय जनता पार्टी ने 11 और कांग्रेस ने 8 निकायों में बहुमत हासिल किया है. राघोगढ़ में दिग्विजय सिंह का जलवा बरकरार है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र राघोगढ़ नगर परिषद सहित 19 शहरी निकायों के कुल 343 वार्डो में चुनाव हुए थे.
कायम है मध्य प्रदेश में BJP का जलवा
राज्य चुनाव आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि 5 जिलों में 19 नगरीय निकायों के तहत 343 पार्षद पदों में से 183 पर BJP ने जबकि 143 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि राघोगढ़ नगर परिषद में कांग्रेस ने 16 और BJP ने आठ वार्डो में जीत हासिल की.
छंटनी से बढ़ीं भारतीयों की मुश्किल, अमेरिका में रहने के लिए करना पड़ रहा है संघर्ष
राघोगढ़ में क्यों नहीं चला बीजेपी मैजिक?
राघोगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का गढ़ है. वहां कांग्रेस हमेशा मजबूत स्थिति में रही है. दिग्विजय सिंह खुद अपने करीबियों के लिए सक्रिय नजर आए थे. प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में से बीजेपी ने 11 और कांग्रेस ने 8 निकायों में बहुमत हासिल किया है. इन नगरीय निकायों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था. (इनपुट: भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव: BJP का जलवा कायम, 11 नगर निकायों पर जीत, 8 पर सिमटी कांग्रेस