Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है, जिसने एक प्रेग्नेंट महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे की जान को खतरे में डाल दिया. महिला की पहली डिलीवरी के दौरान सर्जिकल सुई पेट में ही छोड़ दी गई थी. जब महिला दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई, तो वही सुई उसके पेट में पल रहे बच्चे को चोट पहुंचाती रही, जिससे महिला को तेज पेट दर्द होने लगा. बाद में सर्जरी के दौरान पेट से सुई मिली और डॉक्टरों की लापरवाही का खुलासा हुआ.
क्या है मामला?
यह घटना रीवा के संजय गांधी अस्पताल की है, जहां महिला ने अपनी दूसरी डिलीवरी कराई. परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने पहली डिलीवरी के बाद सुई को महिला के पेट में छोड़ दिया था, जिससे दूसरी बार गर्भवती होने पर बच्चा घायल हो गया. महिला की हालत और बच्चे की चोटों को देखते हुए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Canada की राजनीति में बड़ा मोड़! PM Trudeau ने किया इस्तीफा देने का ऐलान, क्या वह छोड़ेंगे पद?
दोबारा डिलीवरी में हुई दिक्कत
महिला, हिना खान, घोघर मोहल्ले की निवासी हैं. उनकी पहली डिलीवरी 5 मार्च 2023 को संजय गांधी अस्पताल में हुई थी. उस समय मां और बच्चा दोनों स्वस्थ थे. लेकिन कुछ दिनों बाद महिला को पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसे डॉक्टरों ने सामान्य मानकर टांके का धागा गलने की बात कही. करीब 2 साल बाद, जब महिला की दूसरी प्रेग्नेंसी में डिलीवरी हुई, तो डॉक्टरों को पेट में सुई मिली, जिसके कारण महिला और उसके नवजात बच्चे को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

डिलीवरी के दौरान हुई गलती, डॉक्टरों ने पेट में छोड़ी सुई, बच्चे की हालत गंभीर