कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के खिलाफ महू के मानपुर थाने में बुधवार देर रात FIR दर्ज की गई थी.  मामले में मंत्री सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लेकर पहुंचे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा, "आप किस तरह के बयान दे रहे हैं? आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं." 

सीजेआई ने लगाई फटकार 

सीजेआई बीआर गवई ने शाह के वकील से कहा, "जब यह देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा है, तो एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा बोला गया हर वाक्य या शब्द जिम्मेदारी की भावना के साथ होना चाहिए." पीठ ने कहा, "ऐसे संवैधानिक पद पर बैठे लोगों से संयम बरतने की अपेक्षा की जाती है." विजय शाह ने एफआईआर रद कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी, साथ ही याचिका में उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी.

ये भी पढ़ें-'Vyomika Singh की जाति के बारे में नहीं जानते, वरना उसे भी गाली...', सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर हंगामा

मुख्यमंत्री कैबिनेट ने कही ये बात 

मामले में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यालय ने ‘एक्स' पर लिखा, 'माननीय मध्यप्रदेश हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान के संदर्भ में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.' 

विजय शाह ने मांगी माफी 

शाह ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए बुधवार को माफी मांग ली थी और कहा था कि वह 'बहन सोफिया' और सेना का हमेशा सम्मान करते हैं. अगर किसी व्यक्ति को उनकी बातों से ठेस पहुंची है, तो वह 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं.  शाह ने कर्नल सोफिया को ‘देश की बहन' कहते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर काम किया है. हालांकि, इस मामले में कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह को उनके पद से हटाने की मांग की है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
mp minister Vijay shah controversial statement on colonel sofia Qureshi supreme court scolds minister calls her sister of india
Short Title
सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर भी कैसे बच गए एमपी के मंत्री विजय शाह? क्यों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Colonel Sophia Qureshi
Caption

Colonel Sophia Qureshi

Date updated
Date published
Home Title

सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देकर भी कैसे बच गए एमपी के मंत्री विजय शाह? क्यों नहीं देना पड़ा इस्तीफा, जानिए कारण
 

Word Count
344
Author Type
Author