डीएनए हिंदी: MP News Hindi- मध्य प्रदेश के कटनी जिले से चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यहां पर एक शख्स ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की. जिसके बाद पुलिस वाले भड़क गए. शिकायतकर्ता को मारते हुए थाने ले गए. मामला सामने आने के बाद इस पर तत्काल एक्शन लिया गया. जांच के बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धुरी गांव के रहने वाले भारत पटेल (38 साल) से गांव के पूर्व सरपंच गोविंद सोनी और उनके परिवार के सदस्य बदतमीजी करते थे. गोविंद सोनी अपने परिवार के साथ भारत पटेल से मारपीट किया करते थे. इन सब से परेशान होकर भारत पटेल ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी.
इसे भी पढ़ें- Notebandi 2.O: 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए फॉर्म और ID की जरूरत नहीं, SBI ने अफवाहों को किया खारिज
पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर की ऐसी शिकायत
पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर बताया कि उसे गांव के पूर्व सरपंच और उसके परिवार के लोग परेशान करते हैं. इसके साथ उसने शिकायत की कि उसके पास जमीन नहीं है. उसके बावजूद भी उसकी पत्नी के नाम 40 हजार रुपए का बीज लेने का रिकवरी नोटिस सहकारिता समिति द्वारा जारी किया गया है. उसे अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान की राशि भी नहीं मिली है. पीड़ित ने बताया कि बार-बार पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया तो उसने सीएम हेल्पलाइन पर पुलिस की भी आधा दर्जन से अधिक शिकायत कर दी.
कटनी में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने गए पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर उन्हे लाइन अटैच कर दिया है pic.twitter.com/WB84PGb6aX
— Rishu kumar naidu (@naidu_rishu) May 22, 2023
इसे भी पढ़ें- Notebandi 2.0: कैसे एक्सचेंज होगा 2000 का नोट? जान लीजिए तरीका
शिकायत के बाद पुलिसकर्मियों ने कर दी पिटाई
शिकायत के बाद डायल 100 से 12 मई को दो पुलिसकर्मी उसके घर आए. पीड़ित से फोन मांगने लगे. इस पर पीड़ित ने कहा कि उसका फोन बेटी के पास है. इस बात पर पुलिसकर्मी पीड़ित से ही मारपीट करने लगे.
मारपीट के बाद पुलिसकर्मी पीड़ित को जबरन घसीटकर डायल 100 की गाड़ी में बैठाकर थाने ले कर चले गए. जहां पीड़ित की डंडे और जूते से पिटाई की. कुछ कागज पर साइन कराने के बाद उसे छोड़ दिया. जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने जांच के निर्देश दिए. एसडीओपी मोनिका तिवारी ने जांच के बाद बताया कि इस मामले में दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. उन दोनों को निलंबित कर दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत, पुलिस पीड़ित को ही घसीटते हुए ले गई थाने, देखें Video