मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में 11 लोगों की जान गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे के एक दिन बाद मध्य प्रदेश की सरकार ने हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन का ट्रांसफर कर दिया है. हरदा के एसपी संजीव कंचन को अब राज्य पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है. हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
मध्य प्रदेश सरकार के आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजीव कंचन को भोपाल में राज्य पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. भोपाल से लगभग 150 किमी दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके में बैरागढ़ इलाके में स्थित कारखाने में मंगलवार सुबह एक विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई थी. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर बचाव अभियान का पहला दौर पूरा कर लिया गया है.
यह भी पढे़ं- कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, पंजाब के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या
बचाव अभियान का पहला चरण पूरा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को को बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पर अपरिवर्तित रही, जबकि घायलों की संख्या 200 से अधिक है. संभागीय आयुक्त (नर्मदापुरम) पवन शर्मा ने विस्फोट स्थल पर संवाददाताओं को बताया कि बचाव अभियान का पहला चरण पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि चूंकि विस्फोट से लगी आग के कारण घटनास्थल पर तापमान बहुत अधिक था, इसलिए वाटर कैनन के माध्यम से पानी फेंकने के बाद अर्थमूवर्स का उपयोग करके मलबे को हटा दिया गया.
उन्होंने कहा, 'यह विस्फोटकों का मलबा है. इसे शून्य विस्फोटक स्तर पर लाने के लिए पानी की बौछारें डालकर मलबे को उल्टा किया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि मलबे के भीतर कहीं आग तो नहीं है. इसलिए, अभियान का दूसरा दौर जारी रहेगा.' पवन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के कर्मियों द्वारा पूरे मलबे की जांच की गई है, ऐसी अफवाहें निराधार हैं.
यह भी पढ़ें- झारखंड के चतरा में नक्सलियों से मुठभेड़, 2 पुलिसकर्मी शहीद, एक की हालत गंभीर
हरदा के जिला अस्पताल में तैनात पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी बीएस मौर्य ने बुधवार सुबह कहा कि उनके पास 217 लोगों की सूची है, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घायलों में 73 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 51 कारखाना कर्मचारी और विस्फोट स्थल के आसपास रहने वाले 22 लोग शामिल हैं. मौर्य ने कहा कि 38 घायलों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में रेफर किया गया, जबकि 95 को छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि दो लोगों के लापता होने की खबर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पटाखा कारखाना विस्फोट: MP सरकार ने कर दिया हरदा के SP का ट्रांसफर, 11 की गई थी जान