मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने गला घोंटकर अपने मित्र को मौत के घाट उतार दिया. घटान के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने अहम सुराग की मदद से आरोपी युवक को महाराष्ट्र के पूना से गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के डेढ़ महीने बाद गांव के एक युवक को कॉल किया और हत्या की बात को कबूला.
पुलिस को मिला अहम सुराग
ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले स्थित बैकुंठपुर थाना इलाके का है. दो माह पहले डिहिया गांव में उमेश वर्मा (38) का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच किया तो शव पर कोई निशान नहीं मिले. शव का पोस्टमार्टम करने पर खुलासा हुआ की व्यक्ति की मौत गला दबाने से हुई है. लेकिन कातिल का कोई सुराग नहीं मिला.
डेढ़ महीने बाद आरोपी ने गांव के शख्स को कॉल किया और उस शख्स ने कॉल रिकॉर्ड कर लिया. कॉल में कातिल ने खुद कत्ल की कहानी अपनी जुबानी बयां कर दी. इसके बाद पुलिस की राह आसान हो गई और कातिल को हजारों किमी दूर पुणे में आसानी से पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच 400 रुपये को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद लालता वर्मा ने नशे की हालत में उमेश वर्मा को गला घोंटकर मार दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
शराब पार्टी के बाद घोंटा दोस्त का गला, पुलिस ने ऐसे किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा