डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस के सामने हैरान करने वाला मामला आया है. एक किडनैपिंग केस की पड़ताल में पुलिस टीम को पता चला कि बेटे ने अपने अपहरणकर्ताओं से ही साठ-गांठ कर ली थी. इतना ही नहीं आकर्ष सिंह नाम के युवक ने अपने किडनैपर के साथ डील कर ली और कहा कि उसके पिता से 5 लाख रुपये मांगे. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जब जांच की तो सारे अपराध की पोल खुली. फिलहाल आरोपी युवक और उसके अपहरणकर्ता दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से अपहरण किया गया था और फिर आकर्ष को भोपाल लेकर आया जहां उसने अपने पिता से ज्यादा पैसे मांगने का सुझाव अपरहरणकर्ता को दिया था.
इंदौर में दोस्त ने ही किया था अपहरण
पुलिस ने बताया कि आकर्ष सिंह मूल रूप से विदिशा का रहने वाला है और इंदौर में कोचिंग कर रहा है. इसी दौरान उसका अपहरण कोचिंग में उसके साथ पढ़ने वाले दोस्त आयुष ने कर लिया और उसे भोपाल लेकर आ गया. आकर्ष को जब अपने किडनैपर के बारे में पता चला तो उसने कहा कि जब पैसे मांग ही रहे हो तो मेरे लिए ज्यादा पैसे मांग लो. मोबाइल लोकेशन और पुलिस जांच में युवक की सारी चालाकी सामने आ गई.
यह भी पढ़ें: 'शांत रहें, होशियार ना बनें' सांसद-मेयर पर सरेआम भड़कीं रवींद्र जडेजा की वाइफ
भोपाल में जब आकर्ष सिंह को पता चला कि उसका किडनैपर और कोई नहीं बल्कि दोस्त ही है तो उसने उसके साथ ही सौदेबाजी कर ली. उसने आयुष से कहा कि वह उसके पिता से 5 लाख रुपये फिरौती में मांगे और उसमें से दो लाख रुपये उसे दे. इंदौर के लसूडिया थाना पुलिस ने भोपाल से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आकर्ष सिंह के परिवार की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और जांच में यह पूरा खेल सामने आ गया. दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें: प्लेटफार्म पर चांटा लगते ही पटरी पर गिरा युवक, ट्रेन ने कुचला, सामने आया दहलाने वाला वीडियो
उधार के रुपयों की वसूली के लिए की थी किडनैपिंग
पुलिस जांच में पता चला कि आकर्ष सिंह के चचेरे भाई की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. आकर्ष ने अपने पिता को फोन करके कहा कि उसका आयुष ने अपहरण कर लिया है और 5 लाख रुपये देने पर ही छोड़ेगा. इसके बाद उसके पिता राजेंद्र सिंह ने इंदौर में रह रहे भतीजे को फ्लैट पर भेजा जहां उसके नहीं होने पर पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी. पुलिस ने बताया कि आयुष और आकर्ष में दोस्ती थी और उसने उससे 3 लाख रुपये उधार लिए थे जो लौटा नहीं रहा था. पैसे लौटाने के लिए उसने किडनैप किया लेकिन यहां मामला ही पलट गया. फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
किडनैपर से ही बेटे ने कर ली सौदेबाजी, पिता से मांगे फिरौती में लाखों रुपये