Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दर्दनाक घटना सामने आई, है जहां पांच व्यक्तियों ने मिलकर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार, दंपत्ति पिकनिक मनाने भैरव बाबा पहाड़ क्षेत्र में पहुंचे गए थे, जहां कुछ लोगों ने महिला के पति पर हमला कर उसे बंधक बना लिया. उसके बाद उसकी पत्नी को दूसरी जगह ले गए. वहां सभी ने मिलकर पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
क्या है मामला?
घटना के दौरान मौजूद अन्य लोग इस कृत्य का वीडियो बनाते रहे. साथ ही पिड़िता को मामले को पुलिस में न ले जाने की धमकी देते रहे. पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने एक घंटे तक उसकी इज्जत को तार-तार किया. बाद में उन्हें उसी स्थिति में छोड़कर फरार हो गए. 22 अक्टूबर को पीड़ित दंपत्ति ने गुढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- सोमनाथ बुलडोजर एक्शन पर मुस्लिम पक्ष को झटका, नहीं मिली SC से राहत
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि एक आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है . अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है. घटना के समय आरोपियों की शराब पार्टी का वीडियो भी पुलिस के पास पहुंचा है, जो जांच का हिस्सा बनेगा. इस हादसे ने रीवा और आस-पास के क्षेत्रों में आक्रोश फैला दिया है. पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP: पति को बंधक बनाकर पत्नी संग 5 लोगों ने किया दुष्कर्म, फिर हैवानों ने बनाया वीडियो