MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल इस केस में ठग भोपाल के पुलिस कमिश्नर की फेक फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करते थे. ठगी करने वाले शातिर अपराधी और उसके साथी को साइबर क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं.
आईपीएस की लगाते थे डीपी
क्राइम ब्रांच डीसीपी अखिल पटेल ने बताया कि महेश कुमार निवासी भोपाल ने शिकायत की थी उन्होनें शिकायत में कहा था कि फर्जी FACEBOOK ID- ‘Hari Narayan’ से एक मैसेज आया था. इसमे पुराना फर्नीचर बेचने के नाम पर आरोपी ने QR कोड भेजकर कुल 45 हज़ार रुपये ट्रांसफर करा लिए. इस आई में आईपीएस हरिनारायणचारी मिश्रा की डीपी लगी हुई थी.
यह भी पढें: चुनाव के नतीजे बदल सकती हैं संथाल और कोयलांचल की 34 सीटें, BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर
राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार
पीड़ित की शिकायत पर जब पुलिस ने उपयोग किए गए वाट्सएप नंबर और फेसबुक आईडी की डिटेल निकाली गई तो इन्हें इस्तेमाल करने वाले आरोपी की पहचान गई. इसके आधार पर इस गिरोह के शकील और साथी सुनील को राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया, इनके पास से 04 मोबाइल फोन, 03 सिम कार्ड, 5000 रुपये और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
ऐसे करते थे ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के नाम से आई डी बनाकर और उनकी डीपी लगाकर लोगों से चैट किया करते थे. ये आरोपी चैट में कहा करते कि एक अन्य अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है, अब उसे अपना फर्नीटर बेचना है. ये लोग फर्नीचर की फोटो व्हाट्सएप से भेजा करते थे. बाद पेमेंट लेकर उस नंबर को ब्लॉक कर दते थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
MP News: पुलिस कमिश्नर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर करते थे ठगी, 100 से ज्यादा लोगों से वसूला मोटा पैसा