Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक हफ्ते के अंदर ये तीसरी पुल गिरने की घटना सामने आई है. पुल गिरने का हादसा मोतिहारी जिले में हुआ है. मोतिहारी जिले में बन रहे इस 50 फुट लंबे पुल की लागत लगभग लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इससे पहले भी इसी हफ्ते बिहार में दो पुल गिर चुके हैं, जिनमें से पहला अररिया और दूसरा सीवान में गिरा था.
पुल की ढलाई काम हो चुका था पूरा
इस बार ये पुल गिरने की घटना पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में चैनपुर स्टेशन के लिए पहुंच मार्ग पर हुई है. इस पुल की ढलाई का काम पूरा हो चुका था. आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर द्वारा किया जा रहा था. पुल प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बन रहा था.
वहीं ग्रामीणों ने पुल निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने की बात कही है. ग्रामीणों ने कहा कि रात के अंधेरे में पुल की ढलाई की जा रही थी. पुल रात को करीब 12 बजे के आस-पास ध्वस्त हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: बिहार में झमाझम बारिश, UP में भी मानसून ने दी दस्तक, जानिए Delhi-NCR का हाल
अररिया में 12 करोड़ की लागत से बना था पुल
इस पुल के गिर जाने से पुल निर्माण की गुणवत्ता पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि मंगलवार को अररिया में लगभग 180 मीटर लंबा एक नवनिर्मित पुल उद्घाटन के पहले ही ढह गया था. ये पुल अररिया के सिकटी में बकरा नदी पर करीब 12 करोड़ की लागत से बनाया गया था.
सिवान में शनिवार को टूटा पुल
वहीं शनिवार को सिवान जिले के महराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ा और गरौली गाँव के बीच का पुल अचानक टूट गया. ये पुल टूटने से दोनों गावों के बीच अवागमन पूरी तरह से स्थगित हो गया था. जिला मजिस्ट्रेट मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा था कि "यह पुल बहुत पुराना था. नहर से पानी छोड़े जाने पर खंभे ढह गए. हम कोशिश में हैं कि लोगों को यथासंभव कम असुविधा का सामना करना पड़े."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments
ये क्या हो रहा है बिहार में? एक हफ्ते में तीसरा पुल ढहा, हो गए करीब 150,000,000 रुपए स्वाहा