Operation Sindoor: भारत ने जब से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया है तब से भारत में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. इतना ही नहीं भारत ने 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं और श्रीनगर समेत 25 से हवाई अड्डो को बंद कर दिया गया है. एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एअर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एअर और कुछ विदेशी एयरलाइन ने विभिन्न हवाई अड्डों के लिए अपनी सेवाएं रद्द कर दी हैं, वहीं कुछ रक्षा विषज्ञों ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के लिहाज से अगले 72 घंटे बहुत अहम होने वाली हैं.
25 एयरपोर्ट अस्थाई रूप से बंद
भारत-पाक के बीच बढ़ रहे तनाव की वजह से भारत में कम से कम 25 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कम से कम 25 हवाई अड्डो को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, और 300 से ज्यादा फ्लाइट रद्द कर दिए गए है. खबरों के मुताबिक इंगिनो ने कहा है कि कि उसने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर सहित विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं. एअर इंडिया समूह – एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की लगभग 140 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: 1 बम और 3 बदले, Bahawalpur की मस्जिद का क्या था संसद अटैक, पुलवामा ब्लास्ट और उड़ी हमले से नाता
10 मई तक उड़ाने रद्द
एयरलाइन ने कहा, "जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट हवाई अड्डों के बंद होने की विमानन अधिकारियों की अधिसूचना के बाद इन स्टेशन से आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई को भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक रद्द की जा रही हैं." इंडिगो ने भी अपने बयान में कहा है कि "अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर से 165 से अधिक इंडिगो उड़ानें 10 मई 2025 को सुबह पांच बजकर 29 मिनट तक रद्द कर दी गई हैं."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Operation Sindoor
Operation Sindoor: स्ट्राइक के बाद भारत में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, 25 एयरपोर्ट अस्थायी रुप से बंद