डीएनए हिंदी: मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी जाएंगे. प्रधानमंत्री मोरबी में घटनास्थल का दौरा कर सकते हैं. वह मोरबी के जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री के मोरबी पहुंचने से पहले ही मोरबी का पूरा प्रशासन जिला अस्पताल को चमकाने में जुट गया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं.
प्रधानमंत्री के मोरबी पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने जिला अस्पताल तो चमकाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगा दिया है. अस्पताल में न सिर्फ साफ-सफाई का काम चल रहा है बल्कि इसके एक हिस्से में पेंटिंग का काम भी किया जा रहा है. मोरबी के जिला अस्पताल में 300 बेड की व्यवस्था है. यह ग्राउंड प्लस टू स्टोरी बिल्डिंग है.
VIDEO: मोरबी हादसे का जिक्र करते हुए भावुक हुए PM मोदी, कहा- ये बेहद पीड़ादायक
प्रधानमंत्री की दौरे से पहले मोरबी के अस्पतालों को पीले रंग में रगा गया है जबकि अस्पताल के अंदर सफेद पेंट किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अस्पताल में चल रहे इस काम को लेकर विपक्षी ने गुजरात की भाजपा सरकार पर हमला बोला है.
पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: किसी ने दोस्त गंवाया किसी ने बच्चे, हादसे की आपबीती सुन नम हो जाएंगी आंखें
कांग्रेस ने अस्पताल में चल रहे काम की तस्वीरें ट्वीट कर कहा, "त्रासदी का इवेंट. कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं. PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है. इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं."
पढ़ें- Morbi Bridge Collapse: मोरबी से पहले इन जगहों पर पुल टूटने की वजह से हुए हैं भयंकर हादसे
आम आदमी पार्टी ने भी मोरबी के अस्पताल की तस्वीरें ट्वीट की हैं. आम आदमी पार्टी ने तस्वीरें शेयर कर कहा कि Morbi Civil Hospital का दृश्य... कल प्रधानमंत्री के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है. अगर भाजपा ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Morbi: पीएम के पहुंचने से पहले अस्पताल चमकाने में जुटा प्रशासन, विपक्ष हमलावर