डीएनए हिंदी: गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे (Morbi Bridge Accident) में अभी तक 100 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. राहत और बचाव कार्य में लगभग 180 लोगों को बचाया गया है. 19 लोगों का इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद गुजरात की सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जमकर आलोचना हो रही है. विपक्ष के नेता पीएम मोदी को उनका वह बयान याद दिला रहे हैं जो उन्होंने साल 2016 में कोलकाता के विवेकानंद रोड फ्लाईओवर हादसे (Vivekanand Flyover Accident) के बाद दिया था. पीएम मोदी ने उस समय पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की आलोचना करते हुए कहा था कि यह तो 'दैवीय कृत्य' है. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digivijay Singh) ने पूछा है कि मोदी जी, मोरबी पुल दुर्घटना दैवीय घटना है या धोखाधड़ी का कृत्य?
गुजरात के मोरबी जिले में माच्छू नदी पर बना यह केबल ब्रिज रविवार शाम को ज्यादा भीड़ की वजह से गिर गया. इस हादसे में अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. राहत और बचाव कार्य में इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की टीमें भी लगी हुई हैं. हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- मोरबी ब्रिज हादसा: अब तक 100 से ज़्यादा की मौत, बचाव कार्य में आर्मी, नेवी, NDRF सब तैनात
Morbi cable bridge collapse | More than 100 deaths have been reported till early morning. Around 177 people have been rescued. 19 people are under treatment. Army, Navy, Air Force, NDRF, Fire Brigade are conducting search operations: Gujarat Information Department pic.twitter.com/1BPa6lU39y
— ANI (@ANI) October 31, 2022
अपने ही पुराने बयान पर घिरे पीएम मोदी
अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट करके बीजेपी और पीएम मोदी को घेरा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मोदी जी मोरबी के पुल की घटना Act of God है या Act of Fraud है? 6 महीनों से पुल की मरम्मत हो रही थी कितना खर्च आया? 4 दिन में गिर गया! 27 सालों से बीजेपी की सरकार है यही आपका विकास मॉडल है? इसी साल जुलाई में कच्छ जिले में ग्राम बिदड़ा में नर्मदा नहर पहले दिन की टेस्टिंग में ही टूट गई.
यह भी पढ़ें- एक झटके में ध्वस्त हुआ मोरबी का सदी पुराना केबल का पुल, देखिए हादसे के बाद का दर्दनाक मंजर
मोदी जी मोरबी के पुल की दुर्घटना “Act of God है या Act of Fraud है?”
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 30, 2022
3/n #MorbiBridge
Watch Narendra Modi say the Kolkata flyover collapse was a message from god about Mamata https://t.co/0AfMfSaKPD via @scroll_in
दरअसल, 31 मार्च, 2016 को कोलकाता में विवेकानंद रोड फ्लाईओवर गिर गया था. इस हादसे में भी कई लोगों की मौत हुई थी. हादसे के बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने एक टिप्पणी की थी. यही टिप्पणी अब उनके गले की फांस बन गई थी. पीएम मोदी ने तब कहा था, 'यह दैवीय कृत्य है क्योंकि यह हादसा चुनाव के ऐन वक्त पर हुआ है, ताकि लोगों को पता चल सके कि उन पर किस तरह की सरकार शासन कर रही है. ईश्वर ने यह संदेश भेजा है कि आज यह पुल गिरा है, कल वह (ममता बनर्जी) पूरे बंगाल को खत्म कर देंगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मोरबी के बहाने चर्चा में आया कोलकाता फ्लाईओवर हादसा, पीएम मोदी से पूछे जा रहे सवाल