मुरादाबाद से एक बड़ा अपडेट आ रहा है. मुरादाबाद के जेल में तैनात जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है. मामला संभल हिंसा के आरोपियों के साथ सपा नेता से भेंट का था. इस मामले को लेकर जेल अधीक्षक के विरुद्ध एक्शन के लिए शासन को लेटर लिखा है. इस एक्शन को लेकर पूरे महकमे में घमासान छिड़ा हुआ है.
जेल के अधिकारियों पर क्या है आरोप
जेल के अधिकारियों पर आरोप है कि वो रुल के खिलाफ जाकर सपा नेताओं की मुलाकात संभल हिंसा के आरोपियों से करवाई. इसके बारे में जब खुलासा हुआ तो इस संदर्भ में जांच बिठाई गई. अब इसको लेकर कार्रवाई की गई है. इस पर जमकर राजनीति होती दिख रही है. संभल में हुई हिंसा के बाद से ये मुद्दा पूरी राजनीतिक गलियारों में छाया हुआ है. अब इससे जुड़ी ये खूबर सुर्खियों में आ गई है.
जेल अधीक्षक के ऊपर है लापरवाही के आरोप
सूचना के अनुसार मुरादाबाद जेल में मौजूद जेलर वीरेंद्र विक्रम यादव और डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह के विरुद्ध ये कार्रवाई की गई है. अब उन्हें निलबित किया जा चुका हैं. साथ ही जेलर पीपी सिंह के विरुद्ध एक्शन लेते हुए सरकार को एक लेटर लिखा जा चुका है. जेल अधीक्षक के ऊपर अपनी जिम्मेदारी को सही से नहीं निभाने का आरोप है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: मुरादाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर निलंबित, जेल अधीक्षक पर भी होगी कार्रवाई, जानिए वजह