डीएनए हिंदी:  हरियाणा के भिवानी में जली हुई बोलेरो में मिले दो लोगों के शवों के केस में गौरक्षकों को आरोपी बनाया गया है जिसमें से एक मोनू मानेसर भी है. आज भिवानी में मोनू के समर्थन में महापंचायत की गई और इस महापंचायत में राजस्थान पुलिस को यह धमकी दी गई कि वह गांव में कदम तक न रखें. इसमें कहा गया कि यदि पुलिस ने मोनू मानेसर के खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन लिया तो पुलिस अपने पैरों पर वापस नहीं जा पाएगी. महापंचायत में मोनू मानेसर को हिंदुओं का हितैषी बताया गया है.

दरअसल, भिवानी के लोहारू में दो लोगों की बोलेरो के अंदर जली हुई लाश मिली थी. दोनों के गौ तस्कर होने का शक जताया गया था. इस मामले में गौरक्षक मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी बताया गया है जो कि हिंदू पोस्टरब्वॉय माना जाता है. पुलिस मोनू को ढूंढ रही है लेकिन मोनू के समर्थन में आज महापंचायत बुलाई गई जिसमें पुलिस को धमकी दी गई है कि मोनू मानेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए क्योंकि वह बेगुनाह है. 

गुरुग्राम: 'भाई और पिता कर रहे मेरा यौन शोषण' 11वीं में पढ़ रही छात्रा ने टीचरों को सुनाई आपबीती

पुलिस को दी गई धमकी

इस मामले में मोनू मानेसर के अलावा पांच अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है और पुलिस ने इन सभी के खिलाफ दर्ज किए हैं. बता दें कि मानेसर में आज मोनू मानेसर के समर्थन में मानेसर में हिंदू महापंचायत की गई. मोनू के समर्थन में इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. महापंचायत में ऐलान किया गया कि मोनू मानेसर और उसकी टीम के लिए फंड बनाया जाएगा, ताकि कानूनी लड़ाई लड़ी जा सके. 

कौन है मोनू मानेसर?

वहीं मोनू मानेसर को लेकर कहा गया है कि अगर राजस्थान पुलिस मोनू पर कार्रवाई करने के लिए आती है, तो वह अपने पांव से वापस नहीं जाएगी. महापंचायत ने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है. गौरतलब है कि मोनू मानेसर का असल नाम मोहित है और वह मानेसर का रहने वाला है.

बबलू श्रीवास्तव, मुख्तार से लेकर अब्बास, ये हैं यूपी के टॉप 10 अपराधी, CM Yogi ने बनाया इनके लिए प्लान

मोनू पिछले 12 सालों से बजरंग दल का सदस्य है और गौतस्करों के खिलाप लगातार खड़ा रहता है. इसके अलावा वह काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स का भी मेंबर हैं. मोनू पर युवक को गोली मारने के भी कई आरोप लग चुके हैं. लोहारू कांड से जुड़े मामले में भी मोनू को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया सका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
monu manesar gau rakshak bhiwani case mahapanchayat threatens police calls monu hindu pride
Short Title
गौरक्षक मोनू मानेसर को महापंचायत ने बताया हिंदू गौरव, पुलिस को दी गांव में कदम न
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
monu manesar gau rakshak bhiwani case mahapanchayat threatens police calls monu hindu pride
Date updated
Date published
Home Title

'पुलिस गांव में गलती से कदम न रखे' मोनू मानेसर के साथ खड़ी महापंचायत, 'गौ रक्षक' को बताया हिंदू गौरव