डीएनए हिंदी: हाल के दिनों में जिस अधिनियम पर नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) की सबसे ज्यादा आलोचना हुई है, वह अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट (UAPA 1967) है. यह अधिनियम हमेशा विवादों के केंद्र में रहा है. सत्ता विरोधी सियासी पार्टियां और नागरिक अधिकार संगठन हमेशा कहते रहे हैं कि इस एक्ट का इस्तेमाल केंद्र सरकार किसी हथियार की तरह करती है. विपक्ष, प्रतिरोध की आवाज दबाने वाले एक्ट के तौर पर इसे पेश करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस एक्ट के तहत कितने लोगों को जेल हुई है, कितने लोग दोषी ठहराए गए हैं? अगर नहीं तो हम आपको आंकड़ों के जरिए समझाते हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने बुधवार को बताया कि 2018 से 2020 के बीच आतंकवाद विरोधी कानून 'यूएपीए' के तहत कुल 4,690 लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन तीन साल की अवधि में सिर्फ 149 को दोषी ठहराया गया था. 

ED ने सील किया हेराल्ड हाउस, IB के अलर्ट के बाद एजेंसी हेडक्वार्टर पर फोर्स तैनात

नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि 2020 में UAPA के तहत 1,321 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि उस वर्ष 80 लोगों को दोषी ठहराया गया था.

विपक्ष का आरोप ED ने ले ली है CBI की जगह! लेकिन उसके सुपरएक्टिव होने का ये भी है कारण

2019 में कितने गिरफ्तार, कितनों को सजा?

केंद्र सरकार (Modi Government) ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि साल 2019 में, यूएपीए के तहत 1,948 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उस वर्ष 34 लोगों को दोषी ठहराया गया था. साल 2018 में 1,421 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि 35 लोगों को दोषी ठहराया गया था. 

Money Laundering क्या होती है? क्यों और कैसे होती है पैसों की चोरी?

सबसे ज्यादा किन लोगों पर गिरी गाज?

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक नित्यानंद राय ने कहा कि 2018 और 2020 के बीच यूएपीए के तहत गिरफ्तार किए गए लोगों की सबसे अधिक संख्या 1,338 उत्तर प्रदेश में थी. उसके बाद मणिपुर में 943 और जम्मू-कश्मीर में 750 थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों में से 2,488 लोग 18-30 वर्ष की आयु वर्ग के थे और 1,850 लोग 30 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Monsoon session Parliament UAPA Accused arrest conviction details Rajya Sabha Nityanand Rai
Short Title
2 साल में UAPA के तहत कितने लोग हुए गिरफ्तार, कितने दोषी? ये है केंद्र का जवाब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केंद्र सरकार का सरकार ने राज्यसभा में पेश किए हैं आंकड़े.
Caption

केंद्र सरकार का सरकार ने राज्यसभा में पेश किए हैं आंकड़े.

Date updated
Date published
Home Title

2 साल में UAPA के तहत कितने लोग हुए गिरफ्तार, कितने दोषी? ये है केंद्र का जवाब