डीएनए हिंदीः देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में मानसून की एक साथ एंट्री हुई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मानसून अपने तय समय से 2 दिन पहले पहुंच गया जबकि मुंबई में यह 2 हफ्ते की देरी से पहुंचा. केरल में एक हफ्ते की देरी से आए मानसून धीरे से आगे बढ़ा और दिल्ली में समय से 2 दिन पहले ही दस्तक दे दी. पिछली बार दिल्ली और मुंबई में एक साथ मानसून 21 जून, 1961 में आया था. आइए जानते हैं कि इस मानसून में कितनी बारिश होगी और मौसम कैसा रहेगा.
आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी सक्रिय है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू के कुछ हिस्सों में भी मानसून आ गया है. बिपरजॉय की वजह से मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई थी लेकिन यह अब तेजी से आगे बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें- शादी में मारपीट के बाद पंडित समेत भागे बाराती, पुलिस ने मंत्र पढ़कर कराई शादी
दिल्ली में अगले 2 दिनों तक होगी बारिश
दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में रविवार की सुबह से ही तेज बारिश हो रही. बारिश के कारण पारा नीचे पहुंचा. ऐसे में उमस वाली गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार सुबह 8 बजे तक 48.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को भी तेज बारिश हो सकती है. 2 दिनों के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले 6 दिनों तक राजधानी में अधिकतम तापमान 3 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा.
यह भी पढ़ें- हाथ में ड्रिप लगाकर मेट्रो में घूम हुई लड़की का वीडियो वायरल, कारण कर देगा आपको भावुक
ऐसे होंगे मुंबई के हालात
मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में रविवार को पिछले चौबीस घंटों में 86 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. रविवार को हुई भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव भी हो गया. जिसकी वजह से सड़कों पर भारी जाम भी देखने को मिला.IMD के अनुसार, अगले 48 घंटों में मानसून पूरे देश भर में पहुंच जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Weather Update: दिल्ली और मुंबई में आ गया मॉनसून, जानिए कब, कितनी होगी बारिश, कैसा रहेगा मानसून