डीएनए हिंदी: मंकीपॉक्स (Monkeypox) की वजह से भारत में एक मरीज की मौत हो गई है. देश में मंकीपॉक्स से मरने वाला यह पहला मरीज है. यह युवक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 22 जुलाई को त्रिशूर आया था. युवक की मौत के बात जब उसके सैंपल (Monkeypox Sample) को जांच के लिए भेजा गया तो इस बात की पुष्टि हुई कि उसकी मौत (Monkeypox First Death) मंकीपॉक्स से हुई है. केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की है.
मंकीपॉक्स की आशंका की वजह से युवक के नमूनों को एनआईवी पुणे में भेजे गए थे, जिसके परिणाम पॉजिटिव मिले. 22 साल के हफीज का रविवार को निधन हो गया और उसके बाद से उसमें मंकीपॉक्स होने का शक होने लगा. जल्द ही स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आ गए और कोझिकोड हवाई अड्डे पर आने वाले यात्रियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- Hospital Fire: जबलपुर के निजी हॉस्पिटल में भीषण आग, 8 मरीजों की मौत, 9 घायल
खेलते समय बीमार हुआ था युवक
पता चला कि हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए उनके चार दोस्त और उनके परिवार के सदस्य भी थे. अगले दिन वह अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहा था तभी उसे कोई समस्या हुई. समस्या के बाद उसे 27 जुलाई को उसे एक स्थानीय क्लीनिक ले जाया गया. वहां से उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, युवक का रविवार को निधन हो गया.
यह भी पढ़ें- 'गुजरात में कानून व्यवस्था खत्म, यहां माफिया की सरकार', ड्रग्स बरामदगी के बाद BJP पर राहुल गांधी
स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया है. त्रिशूर के रहने वाले राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि अब तक 21 लोगों की पहचान प्राथमिक संपर्को के रूप में की गई है और उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है. राजन ने कहा, 'अभी तक किसी प्राथमिक संपर्क में किसी तरह की समस्या होने की कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और शहर में हाई अलर्ट जारी है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Monkeypox: भारत में मंकीपॉक्स से हुई पहली मौत, UAE से केरल लौटा था मरीज