डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका सस्पेंस खत्म हो गया है. मोहन यादव को मध्य प्रदेश की कमान सौंपी गई है. वह राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं और संघ के करीबी माने जाते हैं. वहीं, जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा था. इसके बाद सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई. मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसको निभाने का मैं पूरा प्रयास करूंगा.  

यह भी पढ़ें: दिल्ली में 8 डिग्री तो कश्मीर में शून्य से नीचे पहुंचा पारा, यहां गिरेंगे ओले

कौन हैं मोहन यादव?
58 साल के मोहन यादव पहली बार 2013 में उज्जैन दक्षिण से विधायक चुनकर आए थे. इसके बाद वह 2018 और अब 2023 में लगातार तीसरी बार जीतकर आए. इस बार वह 12,941 वोटों से चुनाव जीते.  मोहन जुलाई 2020 से 2023 तक शिवराज सिंह चौहान सरकार में शिक्ष मंत्री रहे. वह आरएसएस के करीबी माने जाते हैं. 1984 से मोहन यादव एबीवीपी से जुड़े थे. मोहन यादव साल 2004 से 2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे. 2011 से 2013 तक एमपी राज्य पर्यटन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे.

बीजेपी ने 163 सीटों पर दर्ज की थी जीत
भाजपा ने 17 नवंबर के चुनाव के बाद 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में 163 सीटें जीतीं थी और राज्य में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. केंद्रीय हाईकमान ने राज्य में मुख्यमंत्री चुनने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) मोर्चा के प्रमुख के. लक्ष्मण और सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक बनाकर भोपाल भेजा था. जहां विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव के नाम पर मुहर लगा दी गई.

पांचवीं बार बीजेपी बनाएगी सरकार
मध्य प्रदेश में भाजपा दो दशक में पांचवीं बार सरकार बना रही है. इससे पहले वह 2003, 2008, 2013 और 2020 में राज्य में सत्ता में आई थी. जिनमें शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन इस बार उनकी छुट्टी कर दी गई है. छत्तीसगढ़ की तरह मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने दो डिप्टी सीएम बनाकर 2024 में वोटबैंक साधने की कोशिश की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mohan Yadav new Chief Minister of padhya pradesh jagdish Deora and rajesh shukla deputy CM Narendra tomar
Short Title
मोहन यादव होंगे MP के नए मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान की छुट्टी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MOHAN YADAV MP New CM
Caption

MOHAN YADAV MP New CM

Date updated
Date published
Home Title

मोहन यादव होंगे MP के नए मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान की छुट्टी

Word Count
459