राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की ओर से घटते जनसंख्या को लेकर बड़ा बयान आया है. दरअसल वो एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनसांख्यिकी के नियम के मुताबिक जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे नहीं जाना चाहिए.' उनका ये बयान तब आया है जब पूरी दुनिया में प्रजनन दर में आई गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है.
संघ प्रमुख ने क्या कहा?
इस मुद्दे पर बोलते हुए मोहन भागवत की ओर से कहा गया कि 'आधुनिक जनसंख्या विज्ञान के अनुसार जब किसी समुदाय का जनसंख्या दर 2.1 से कम हो जाता है, फिर वो समुदाय विश्व से खत्म हो जाता है. वो समुदाय इस तरह से बिना किसी संकट के भी खत्म हो जाता है. इस प्रकार से कई समुदाय और कई भाषाएं समाप्त हो गईं. इसलिए जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: AAP विधायक Naresh Balyan की गिरफ्तारी पर BJP हमलावर, 'केजरीवाल के राज़दार...'
बच्चों की संख्या को लेकर कही ये बात
साथ ही उन्होंने कहा कि 'भारत की जनसंख्या नीति साल 1998 या 2002 में निर्धारित हुई थी. इसके मुताबिक जनसंख्या बढ़ने का दर 2.1 से कम नहीं हो. अगर हम 2.1 की जनसंख्या वृद्धि दर हासिल करना चाहते हैं, तो हमें दो से ज्यादा बच्चों की अवश्यकता होगी.' बच्चों की संख्या के संदर्भ में उन्होंने कहा कि 'तीन बच्चे तो चाहिए ही. जनसंख्या विज्ञान के अनुसार भी ऐसा ही होना चाहिए. समाज को जारी रखने के लिए संख्या अहम है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'जिस समाज की प्रजनन दर 2.1 से कम हुई वो विलुप्त हो गए', RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान