डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रविवार को जाति व्यवस्था पर तंज कसा और कहा कि यह भगवान नहीं पंडितों की देन है. भागवत ने कहा, भगवान ने कभी किसी को नहीं बांटा. भगवान ने हमेशा कहा कि हम सब एक हैं. उनके यहां कोई जाति या वर्ण नहीं है. पंडितों ने इसे बांटा. पंडितों ने वर्गों में, जातियों में बांट दिया, जो गलत था. समाज के बंटने से पहले देश पर आक्रमण हुए, फिर बाहर से आए लोगों ने इस सामाजिक बंटवारे का लाभ उठाया. यदि ऐसा नहीं होता तो हमारी तरफ नजर उठाकर देखने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी. उन्होंने कहा, हिंदू-मुस्लिम सभी एक बराबर हैं. सभी भारतवासी हैं.

पढ़ें- Bank of India में ग्राहक ने कर्मचारी को थप्पड़ मारा, जानें किस बात पर हुई लड़ाई, वीडियो में जानें सारी बात

रामचरित मानस विवाद पर बोल रहे थे संघ प्रमुख

दरअसल संघ प्रमुख रविवार को मुंबई में संत रोहिदास जयंती (संत रविदास जयंती) के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास की रामचरित मानस की चौपाई को लेकर पूरे देश में चल रहे विवाद को लेकर मंच से यह टिप्पणी की. भागवत ने कहा, समाज में अपनापन खत्म होने पर स्वार्थ अपने आप बड़ा हो जाता है. उन्होंने यह कमेंट रामचरित मानस को लेकर कई नेताओं की तरफ से दिए गए अभद्र बयानों को लेकर किया. उन्होंने लोगों से सवाल किया, क्या देश में हिन्दू समाज के नष्ट होने का भय दिख रहा है? यह बात ब्राह्मण नहीं बताएगा, आप खुद समझिए. हर रोजगार का मतलब समाज के प्रति जिम्मेदारी भी होता है. जब हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा या दूसरा नीचा कैसे हो गया?

पढ़ें- Madhya Pradesh Police viral video: वीडियो बनाने पर भड़का इंस्पेक्टर, रिश्तेदार की अंतिम क्रिया में जा रहे युवक को लात-घूंसों से मारा

परिस्थिति कैसी भी हो, धर्म मत छोड़िए

भागवत ने कहा, संत रविदास हों या कोई अन्य बुद्धिजीवी, सभी के अपनी बात कहने का तरीका अलग-अलग था, लेकिन किसी ने भी धर्म छोड़ने के लिए नहीं कहा. सभी ने हमेशा यही कहा कि परिस्थिति कैसी भी हो, धर्म मत छोड़िए. अपने धर्म से हमेशा जुड़े रहिए. 

पढ़ें- Suresh Raina ने Dhoni के तुरंत बाद क्यों लिया था संन्यास, खुद खोला राज, जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप

एक ही हैं हिन्दू और मुसलमान

भागवत ने कहा, हिन्दू और मुसलमान सभी एक ही हैं. उन्होंने शिवाजी महाराज के औरंगजेब को काशी का मंदिर टूटने पर लिखे पत्र की याद दिलाई. उन्होंने कहा, शिवाजी ने कहा था, हिंदू हो या मुस्लिम सभी ईश्वर की संतान हैं. आपके राज में यदि एक के ऊपर अत्याचार हो रहा है तो गलत है. आपका कर्तव्य सबका सम्मान करना है वरना मैं तलवार से इसका जवाब दूंगा.

पढ़ें- Realme का ये 5G फोन मिल जाएगा बस 999 रुपये में, जानिए कैसे

संत रविदास ने दिए थे चार मंत्र

भागवत ने कहा, संत रविदास कभी शास्त्रार्थ में भले ब्राह्माणों से नहीं जीत सके, लेकिन वे लोगों के मन के करीब थे. उन्होंने समाज को भगवान के होने का यकीन दिलाया. साथ ही समाज को 4 मंत्र दिए- धर्मानुसार कर्म करो, समाज जोड़ो, सतत परिश्रम करो और सामाजिक उन्नति के लिए काम करो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Mohan Bhagwat comment over caste system RSS chief says not god caste made by pandits hindu muslim are equals
Short Title
Mohan Bhagwat ने कास्ट सिस्टम पर कसा तंज, संघ प्रमुख बोले 'जाति भगवान नहीं पंडित
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohan Bhagwat
Caption

Mohan Bhagwat ने फिर से कहा है कि हिंदू-मुस्लिम एक हैं.

Date updated
Date published
Home Title

Mohan Bhagwat ने कास्ट सिस्टम पर कसा तंज, संघ प्रमुख बोले 'जाति भगवान नहीं पंडितों की देन'