डीएनए हिंदीः पंजाब के मोहाली (Mohali) में बड़ा हादसा हो गया है. फेज-8 स्थित दशहरा ग्राउंड में लगे मेले में झूला जॉयराइड (Joyride) टूटने से बच्चों और महिलाओं समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना रविवार देर रात की है. रात करीब 9 बजे मेले में लगा झूला 50 फीट की ऊंचाई पर अचानक गिर गया. घायलों को इलाज के फेज-6 स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

3 सेकेंड में नीचे आया झूला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पहले झूला थोड़ा झुका था. इसके बाद अचानक से नीचे आ गिरा 3 सेकेंड में ही झूला गिर गया. इससे लोगों के सिर, गर्दन, पीठ और पैर में चोटें आई हैं. कुछ घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.  उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पांच लोगों को फेज 9 के निजी अस्पताल में भी दाखिल किया गया है.

घटना की वीडियो आया सामने
इस घटना को वीडियो भी वायरल हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कि पहले तो सबकुछ ठीक रहता है लेकिन बाद में झूला थोड़ा झुकता है और अचानक से नीचे गिर जाता है. झटका इतना तेज था की झूले में लगी कई कुर्सियां भी टूट गईं. झूला टूटते ही लोग चिल्लाने लगते हैं. मेले में भगदड़ जैसा माहौल हो जाता है. डीएसपी सिटी 2 एचएस बल ने कहा कि जॉयराइड के मालिक जयपुर के मुकेश शर्मा हैं. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
mohali swing fell 50 feet 15 injured including children and women
Short Title
VIDEO: मोहाली में बड़ा हादसा, 50 फीट ऊंचाई से गिरा झूला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मोहाली में झूला गिरने से बड़ा हादसा हो गया है.
Date updated
Date published
Home Title

VIDEO: मोहाली में बड़ा हादसा, 50 फीट ऊंचाई से गिरा झूला, बच्चों-महिलाओं समेत 15 से ज्यादा घायल