प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को शुक्रवार को एनडीए (NDA) का नेता चुना गया है. एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है. शुक्रवार को कई बैठकों के दौर के बाद एनडीए नेताओं का समूह राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू से मिलने पहुंचा था. पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित भी किया और विपक्ष पर जमकर तंज चलाए हैं. पीएम ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है.
'फेक न्यूज फैलाने में विपक्ष ने की है पीएचडी'
पीएम (PM Modi) ने कहा कि फेक न्यूज फैलाने में विपक्ष ने पीएचडी कर ली है. पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे लगा था कि कुछ लोग ईवीएम की अर्थी निकालेंगे. उन्होंने कहा, 'हमारे संस्कार विजय में उन्माद फैलाने और पराजित का उपहास उड़ाने की नहीं है. मुझे उम्मीद है कि विपक्ष राष्ट्रहित की सोच के साथ सदन में आएगा.'
मुझे तो लगता था कि कुछ लोग EVM की अर्थी का जुलूस निकालेंगे, लेकिन 4 जून के आंकड़ों ने उनकी बोलती बंद कर दी।
— BJP (@BJP4India) June 7, 2024
ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है।
- श्री @narendramodi pic.twitter.com/XaPxlujinT
यह भी पढ़ें: क्या है वो Defamation Case, जिसमें Rahul Gandhi ने कोर्ट में पेश होकर ली है जमानत
आज कल रोज नए-नए विभागों के बंटवारे हो रहे हैं. उन्होंने सांसदों को इन सबसे दूर रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा, 'देश ब्रेकिंग न्यूज से नहीं चलता है. यहां हमारी एक टीम है, जो सभी फैसले बहुत सोच-समझकर लेती है. मैं आप सबसे कहना चाहता हूं कि इन सबमें उलझने के बजाय आप सब अपने काम और जनता की सेवा के लक्ष्य को ध्यान में रखकर चलें.'
यह भी पढ़ें: ओडिशा के नए सीएम की रेस में चल रहे ये नाम, इन 3 की चर्चा सबसे ज्यादा
मोदी कैबिनेट को लेकर अटकलों का दौर जारी
बता दें कि जब से चुनाव नतीजे आए हैं तब से ही विभागों के बंटवारे को लेकर अटकलों का दौर चल रहा है. ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि गृह मंत्रालय इस बार शिवराज सिंह चौहान को मिल सकता है. अमित शाह एक बार फिर संगठन की जिम्मेदारी निभाएंगे. इस बार टीडीपी और जेडीयू की भूमिका अहम रहने वाली है और दोनों सहयोगियों को कुछ अहम विभाग मिल सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नई सरकार बनाने से पहले PM Modi का विपक्ष पर तंज, नए सांसदों को दी ये नसीहत