नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बनने वाले हैं. इसके लिए आज शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. उनके साथ कई मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. ऐसे में आयोजन से पहले अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला शुरू होगया है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है. 

किस-किस को आया फोन 
सूत्रों के मुताबिक अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग  पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को शपथ के लिए कॉल जा चुका है. इसके साथ ही शांतनु ठाकुर, अश्वनी वैष्णव, राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी, जयंत चौधरी, चिराग पासवान, कुमारस्वामी, रक्षा खडसे, लल्लन सिंह, रामदास आठवले, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुरलीधर मोहोळ, प्रताप जाधव, पीयूष गोयल, राव इंद्रजीत, मनसुख मांडविया, मोहन राव नायडू, शिवराज सिंह चौहान, रामनाथ ठाकुर, जितेंद्र सिंह सहित करीब 24 एनडीए सांसदों को फोन आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- PM Modi के शपथ समारोह को लेकर क्या है कांग्रेस का रुख? ममता बोलीं-INDIA ब्लॉक की बनेगी सरकार


नरेन्द्र मोदी शपथग्रहण समारोह से पहले नए मंत्रीपरिषद के सदस्यों के साथ अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. 

नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लेंगे शपथ

नरेन्द्र मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. करीब एक दशक बाद देश में फिर से गठबंधन सरकार की वापसी हो रही है. साल 2014 और 2019 के चुनाव में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल की थी. लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में BJP बहुमत के आंकड़े 272 से 32 कम रह गई है. हालांकि, भाजपा गठबंधन एनडीए को 293 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत प्राप्त है. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड एनडीए के दो प्रमुख घटक दल हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
modi cabinet 3.0 narendra modi oath taking ceremony who will become ministers chirag paswan manjhi full list
Short Title
Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट में अमित शाह, अनुप्रिया पटेल, मांझी की एंट्री,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Narendra Modi Oath Ceremony
Date updated
Date published
Home Title

Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट में अमित शाह, अनुप्रिया पटेल, मांझी की एंट्री, शपथ से पहले किस-किसको आया फोन, यहां है पूरी लिस्ट 

Word Count
354
Author Type
Author