प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है. पीएम के साथ कुल 71 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. मोदी कैबिनेट में कुल 30 मंत्री हैं, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री हैं और और 36 राज्यमंत्री हैं. मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के साथ तस्वीर साफ हो गई है. 4 अहम पोर्टफोलियो में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. सोमवार की देर शाम मंत्रालयों का बंटवारा हो गया.

अहम मंत्रालयों में नहीं हुआ कोई बदलाव 
अहम मंत्रालयों ((Modi Cabinet 3.0) ) में इस बार भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. गृह मंत्रालय अमित शाह के पास ही रहेगा. विदेश मंत्री एसय जयशंकर बने हैं.  निर्मला सीतारमण ही देश की वित्त मंत्री होंगी. राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय मिला है. नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री के साथ सूचना और प्रसारण मंत्रालय भी संभालेंगे. अजय टम्टा परिवहन राज्यमंत्री बने हैं. हर्ष मल्होत्रा को भी परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है. पीयूष गोयल को कॉर्पोरेट मंत्रालय का प्रभार मिला है. जीतनराम मांझी को लघु कुटीर उद्योग मंत्रालय मिला है.


यह भी पढ़ें: पद संभालते ही एक्शन में PM Modi, किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये मंजूर, जानिए कैसे मिलेगा पैसा


शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर को अहम मंत्रालय 
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को शहरी विकास मंत्रालय मिला है. ऊर्जा मंत्रालय का प्रभार भी खट्टर के पास ही रहेगा. टोकन साहू शहरी विकास मंत्रालय के राज्यमंत्री होंगे. श्रीपद नाइक ऊर्जा राज्यमंत्री होंगे. शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री होंगे. ग्रामीण विकास मंत्रालय भी चौहान के पास ही रहेगा. चिराग पासवान को खाद्य और प्रसंस्करण विभाग है. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. किरेन रिजिजू संसदीय कार्य मंत्री बनाए गए हैं. राममोहन नायडू को सिविल एविएशन मिनिस्ट बनाया गया है. गजेंद्र सिंह शेखावत पर्यटन मंत्री बने. भूपेंद्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय मिला है. 


यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के दौरान घुस गया तेंदुआ, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान   


बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिला स्वास्थ्य मंत्रालय
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीआर पाटिल को जल शक्ति मंत्री, हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्री बनाया गया है. रवनीत बिट्टू को अल्पसंख्यक मंत्रालय का प्रभार मिला है. प्रह्लाद जोशी के पास उपभोक्ता मंत्रालय का प्रभार है.बनाया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार विभाग की जिम्मेदारी मिली है. अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री बनाया गया है. एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और स्टील मंत्रालय मिला है. गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय मिला है. अन्नपूर्णा देवी को महिला और बाल विकास मंत्रालय मिला है. ललन सिंह को पंचायती राज मिला है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
modi cabinet 3 0 pm modi portfolio allocation in cabinet 2024 no change in home finance tdp jdu ljp
Short Title
गृह, वित्त और रक्षा मंत्रालय में नहीं होगा बदलवा, पोर्टफोलियो की हो गई तस्वीर सा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Modi government
Caption

Modi government

Date updated
Date published
Home Title

हो गया मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, देखें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Word Count
510
Author Type
Author