डीएनए हिंदी: Maharashtra News- महाराष्ट्र के नासिक जिले में चार्जिंग पर लगाए गए स्मार्टफोन में बुधवार को बम की तरह धमाका हुआ है. मोबाइल फोन ब्लास्ट इतना भयानक था कि कमरे की खिड़कियों के साथ ही घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के भी शीशे टूट गए हैं. साथ ही पूरे कमरे में मोबाइल की बैटरी के छोटे-छोटे टुकड़े बिखर गए हैं. पड़ोस के घर की खिड़कियों के कांच भी चटक गए हैं. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सुबह-सुबह ब्लास्ट की आवाज से दहल गया मोहल्ला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फोन में यह ब्लास्ट नासिक के सिडको उत्तमनगर इलाके में हुआ है. कमरे के अंदर मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था. बुधवार सुबह करीब 6 बजे अचानक उसकी बैटरी फट गई. फोन के बराबर में परफ्यूम की बोतल रखी हुई थी, जिससे ब्लास्ट की तीव्रता और ज्यादा हो गई और यह एक बम जैसे धमाके में बदल गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के कई घरों तक उसका असर हुआ है. सुबह-सुबह बम धमाके की आवाज से पूरा मोहल्ला दहल गया.
पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
लोग तत्काल मौके पर पहुंचे तो कमरे की खिड़की धमाके से टूटी हुई थी और आग के कारण काली पड़ चुकी थी. धमाके के कारण घर भी क्षतिग्रस्त हो गया था. बराबर के घर की खिड़की का कांच भी चटक चुका था. साथ ही घर के बाहर खड़ी कार के शीशे भी टूट गए थे. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घर के अंदर से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान तुषार जगताप, बालकृष्ण सुतार और शोभा जगताप के रूप में हुई है. पुलिस ब्लास्ट की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं फोटो-वीडियो
आसपास के लोगों ने ब्लास्ट साइट के फोटो और वीडियो भी बनाए हैं, जिनमें धमाके की तीव्रता साफ महसूस हो रही है. ये फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं, जहां ये वायरल हो गए हैं. लोग मोबाइल फोन में ऐसे भयानक धमाके की बात सुनकर हैरान होने के साथ ही खौफ भी जता रहे हैं.
बरेली में मोबाइल विस्फोट से मर गई थी बच्ची
कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी चार्जिंग पर लगे मोबाइल में धमाका होने से एक बच्ची की मौत हो गई थी. धमाके के समय बच्ची चार्जिंग पर लगे मोबाइल पर वीडियो देख रही थी. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल फोन की बैटरी खराब होने के बाद उसमें ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है. फूल चुकी बैटरी को तत्काल फोन से हटाना चाहिए वरना ये हीटअप होकर ब्लास्ट हो जाती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चार्जिंग पर लगा मोबाइल बम की तरह फटा, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों तक के टूटे शीशे