'मिशन इम्पॉसिबल' के थीम म्यूजिक को आज तक का सबसे आइकॉनिक धुन माना जाता है जिसे लालो शीफ्रिन ने कंपोज किया था. इस धुन को सबसे 1966 में इंट्रोड्यूस किया गया था. इस थीम को कई बार मिक्स करके फ्यूजन बनाया गया लेकिन इसकी असली धुन में अधिक बदलाव नहीं किया गया. हाल ही में एक आर्टिस्ट ने इसका भोजपुरी वर्जन निकाल दिया है. इस धुन को सुन यूजर्स का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई धुन
सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते ही कमेंट्स की बारिश शुरू हो गई है. इसे बनाने के लिए सिंथेसाइजर कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है. म्यूजिक को सुनने के आप भी खुश हो जाएंगे. लोगं को ये नया वर्जन काफी पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि डेस्कटॉप के पीछे टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल' का वॉलपेपर भी लगा हुआ है.
यूजर्स ने जमकर किया कमेंट
इस म्यूजिक के साथ आर्टिस्ट ने कई ऑटोट्यून का भी इस्तेमाल करके भोजपुरी लोकगीत का तड़का लगाकर असली थीम म्यूजिक की तरह ही बनाने की कोशिश की है. एक यूजर ने लिखा - फिल्म का नाम- ई ना हो पाई, दूसरे शख्स ने लिखा - तुहार मिशन..जो तुहार मंजूर करत (तुम्हारा मिशन, जो तुमको मंजूर हो), वहीं एख यूजर ने लिखा- डीजे राकेश.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: आ गया 'Mission Impossible' का भोजपुरी वर्जन, गाना सुन यूजर्स ने किया रिएक्ट, सोशल मीडिया पर मची धूम