डीएनए हिंदी: बिहार से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में एक नाबालिग लड़के को मिठाई की दुकान पर बंधा हुआ पाया गया है. पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि लड़का स्मैकिया है और नशे में धुत रहता है. अब पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामला पटना के परसा बाजार थाना के साईंचक में एक मिठाई की दुकान है. यहां 15 साल के किशोर को जंजीर से बांधकर मजदूरी करवा रहा था. इसका वीडियो सामने आने के बाद 'बचपन बचाओ' की टीम ने इस मिठाई की दुकान पर छापा मारा और मासूम को मुक्त कराया. पुलिस ने अब दुकानदार को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- AIMIM विधायक ने बनवाया था टीपू सुल्तान का अवैध स्मारक, चल गया बुलडोजर
5000 रुपये की नौकरी पर रखा था
थानाध्यक्ष संजीव मउआर ने बताया कि 'बचपन बचाओ' दल के देव वल्लभ ने आकर जानकारी दी कि मिठाई की दुकान पर नाबालिग युवक को बांधकर उससे मजदूरी करवाई जा रही है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को मुक्त कराया. बताया गया कि दुकानदार ने उसे 5000 रुपये महीने की नौकरी पर रखा था.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में महिला वोट पर बड़ा दांव, सवा करोड़ महिलाओं को 1000 रुपये देगी शिवराज सरकार
दुकानदार अखिलेश यादव ने बताया कि वह लड़का समस्तीपुर का रहने वाला है. दुकानदार के मुताबिक, लड़का स्मैक का नशा करता है इसलिए उसे जंजीर से बांध दिया था. बचपन बचाओ की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नाबालिग को जंजीर से बांधकर मिठाई की दुकान पर करवाता था काम, पुलिस ने पूछा तो बोला- नशेड़ी है