डीएनए हिंदी: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन और मेडल वापसी के ऐलान के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है. यौन उत्पीड़न का मुकदमा होने के बावजूद बृज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तार न होने के मामले पर भी अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया. मुंबई पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कहा है कि जैसे ही पुलिस अपनी चार्जशीट फाइल कर देगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि आगे क्या होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की चार्जशीट के आधार पर उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों के मुद्दे को सरकार बहुत संवेदनशीलता से संभाल रही है. उन्होंने कहा कि पहलवान और खिलाड़ी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. खिलाड़ियों से जो मांग उठाई गई, हमने लगभग सभी पर कदम उठाए. उन्होंने कमेटी बनाने की मांग की हमने वो किया, उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ काम न करे, हमने वह भी किया.
यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: सांसद बृजभूषण सिंह गिरफ्तार हो सकते हैं या नहीं? जानिए क्या कहता है कानून
कब होगी गिरफ्तारी?
बृजभूषण सिंह के खिलाफ अभी तक कार्रवाई न होने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा, 'दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जैसे ही वह अपनी चार्जशीट फाइल करेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.' उन्होंने कहा कि हमारे लिए खेल और खिलाड़ी दोनों महत्वपूर्ण हैं और कानून की नजर में सब एक हैं.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने इंटरव्यू में निकाल लिया अपना iPhone और बोले, "हेलो मिस्टर मोदी", समझिए ये क्यों हुआ
विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये लोग बेवजह की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि उन्हें संसद में झूठ बोलने और लंदन में रोने से बाज आना चाहिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बृजभूषण सिंह के खिलाफ कब होगी कार्रवाई? अनुराग ठाकुर ने बता दिया पूरा प्लान