कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध और दही के दाम 4 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है. सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले को मंजूरी दी गई. राज्य के सहकारी मंत्री के एन राजन्ना ने बताया कि दूध संघों मांगों और दूध उत्पादन की लागत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. सरकार के इस फैसले से
डेयरी किसानों फायदा होगा.
मंत्री एन राजन्ना ने कहा, 'कीमतें बढ़ाने का फैसला दूग्ध महासंघ ने लिया है. वे प्रति लीटर 5 रुपये की बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने 4 रुपये की वृद्धि की अनुमति दे दी. दूध के बढ़ हुए दाम 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे. दूध पर बढ़े हुए इन 4 रुपये का फायदा सीधा किसानों को होगा.
उन्होंने कहा कि दूध की कीमत में बढ़ोतरी बस और मेट्रो किराये के साथ-साथ बिजली दरों में वृद्धि के मद्देनजर की गई है. इससे पहले कर्नाटक दुग्ध महासंघ (KMF) के अध्यक्ष भीमा नाइक ने भी दूध की कीमतों में वृद्धि का संकेत दिया था. केएमएफ अपने डेरी उत्पाद नंदिनी ब्रांड के नाम से बेचता है.
केएमएफ ने पिछले साल भी दूध के दाम में 2 रुपये बढ़ोतरी की थी. हालांकि, उस दौरान दूध के पैकेट में 50 मिलीलीटर की वृद्धि कर दी थी. महासंघ का कहना है कि 2024 में दूध के दाम बढ़े नहीं थे, क्योंकि आपूर्ति की जाने वाली दूध की मात्रा में भी वृद्धि हुई थी.
कौन सा दूध कितने रुपये में मिलेगा?
बता दें कि कर्नाटक में 1,050 मिलीलीटर का नंदिनी टोंड दूध 44 रुपये का आता है. यह नीले पैकेट में पैक होकर आता है. 1 अप्रैल के बाद यह पैकेट 48 रुपये का मिला करेगा. वहीं, गाय के दूध की कीमत अब 50 रुपये हो गई है, जो 46 रुपये थी. होमोजीनाइज्ड दूध 43 रुपये से बढ़कर 47 रुपये प्रति किलो मिला करेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nandini milk
Milk Price Hike: इस राज्य में 4 रुपये महंगा हुआ दूध... 1 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम