डीएनए हिंदीः दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-3 पर बढ़ती भीड़ के वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. कई लोगों ने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी एयरपोर्ट का दौरा किया था. इस मामले को लेकर आज गृह मंत्रालय (MHA) ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.

सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) ने सुबह 11 बजे गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में एयरपोर्ट पर भीड़ के कारण और इससे निपटने को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. बैठक में सरकार अहम फैसला भी ले सकती है. नॉर्थ ब्लॉक में होने वाली इस बैठक में नागरिक उड्डयन सचिव, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष और आव्रजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ेंः LoC और LAC में क्या फर्क होता है? आखिर चीन और भारत के बीच बॉर्डर पर क्यों नहीं चलाई जाती गोलियां

उठाए गए ये कदम
बता दें कि यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए एंट्री गेट की संख्या को 14 से बढ़ाकर 16 कर दिया गया है. इसके अलावा वेटिंग टाइम को दिखाने के लिए भी हर गेट पर बोर्ड लगाए गए हैं. वहीं किसी भी गेट पर ज्यादा भीड़ ना इकट्ठा हो, इसलिए एक कमांड सेंटर का भी गठन किया जाएगा. किसी भी यात्री को ज्यादा वेट न करना पड़े, इसलिए क्राउड मैनेजर भी जगह-जगह तैनात किए जाएंगे. नई गाइडलाइन में इस बात पर भी जोर रहा है कि टर्मिनल 3 पर Automatic Tray Retrieval System (ATRS) मशीन ज्यादा लगाई जाएंगी जिससे बैगेज के समय यात्रियों को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
MHA high level meeting today amid Delhi airport chaos Ajay Kumar Bhalla to be chair
Short Title
दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर MHA की आज हाई लेवल मीटिंग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi airport memes
Caption

टर्मिनल-3 पर भारी भीड़ को देखते हुए हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है. 

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को लेकर MHA की आज हाई लेवल मीटिंग, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला