जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) की तारीखों का ऐलान होते ही पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. पीडीपी ने सोमवार को 8 प्रभारियों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का नाम भी शामिल है. इल्तिजा को अनंतनाग जिले की बिजबेहड़ा विधानसभा सीट का इंचार्ज बनाया गया है.
अटकलें लगाई जा रही हैं कि इल्तिजा मुफ्ती विधानसभा चुनाव के जरिए राजनीति में एंट्री कर सकती हैं. फिलहाल वह पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मीडिया सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं. इल्तिजा सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं. वह पीडीपी की राजनीतिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाती हैं.
राजनीतिक एक्सपर्ट की मानें तो महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी को राजनीतिक विरासत सौंपने की तैयारी कर रही हैं. इल्तिजा मुफ्ती को दक्षिण कश्मीर की सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है. क्योंकि महबूबा मुफ्ती खुद चुनाव नहीं लड़ रही हैं. वह अब मेंटर की भूमिका में आ रही हैं.
PDP ने जारी की 8 प्रभारियों की लिस्ट
- अब्दुल रहमान वीरी- अनंतनाग पूर्व
- सरताज अहमद मदनी- देवसर
- डॉ. महबूब बेग- अनंतनाग
- नबी लोन हंजुरा- चरार-ए-शरीफ
- इल्तिजा मुफ्ती- बिजबेहड़ा
- मोहिउद्दीन वानी- वाची
- वहीद उर रहमाना पारा- पुलवामा
- रफीक अहमद नाइक- त्राल
कितनी पढ़ी-लिखी हैं इल्तिजा मुफ्ती?
इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में ग्रेजुएशन और यूनाइटेड किंगडम के वारविक विश्वविद्यालय से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है. इल्तिजा पहली बार सुर्खियों में अनुच्छेद 370 के बाद आई थीं. तब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूछा था कि उनकी मां (महबूबा मुफ्ती) को नजरबंद क्यों कर रखा है. इसके बाद उन्हें पीडीपी का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था. इल्जिता ने अपनी मां से मिलने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की क्या है तैयारी, जानिए बीजेपी और कांग्रेस का प्लान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा करेंगी राजनीति में एंट्री? PDP ने जारी की प्रभारियों की लिस्ट