डीएनए हिंदी: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है. पूर्वोत्तर के इन तीनों राज्यों में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. अभी तक के आए नतीजों में त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी सत्ता में वापसी में आती दिख रही है. जबकि मेघालय में त्रिशंकु पेंच फंसता दिख रहा है. मेघालय वही राज्य है जहां कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक रैली के दौरान विपक्षी दलों को चुनौती देते हुए कहा था कि ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा.’
दरअसल, पीएम मोदी ने राजधानी शिलॉन्ग में बीते 24 फरवरी को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों को आड़े हाथों लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’, लेकिन यहां की जनता कह रही है कि 'मोदी तेरा कमल खिलेगा.' पीएम मोदी की यह भविष्यवाणी सही साबित होती नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्वोत्तर में पिटी कांग्रेस, उपचुनाव में निकली शेर, महाराष्ट्र में 28 साल बाद BJP से छीनी ये सीट
मेघालय में शाम 4 बजे तक के रुझानों में सत्ताधारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) का पलड़ा भारी है. चुनाव आयोग के ताजा नतीजों के अनुसार, एनपीपी 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 25 सीटों पर आगे चल रही है, जिसके लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. जबकि बीजेपी 4, कांग्रेस 5, टीएमसी 5 और अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं. NPP के स्निआवभालंग धर ने कांग्रेस उम्मीदवार एमलांग लालू को 2,123 मतों से हराकर नरतियांग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- LIVE: त्रिपुरा और नगालैंड में BJP को बहुमत, जश्न में डूबे कार्यकर्ता, मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा
यूडीपी के मेतबाह लिंगदोह ने मईरंग सीट 155 मतों से जीत ली है, जबकि एचएसपीडीपी के शकलियर वारजरी ने मावथादरैशान सीट से कैबिनेट मंत्री ब्रोल्दिंग नोंगसीज को करीब ढाई हजार वोटों से हरा दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Meghalaya Results 2023: 'मोदी तेरा कमल खिलेगा', जहां प्रधानमंत्री ने की थी भविष्यवाणी, वहां कैसा है BJP का हाल?