डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित कृषि और पशु मेले में एक भैंसे की धूम मची है. घोलू-2 नाम के इस भैंसे की कीमत आप सोच भी नहीं सकते हैं. कीमत इतनी है कि उतने में लग्जरी कार और किसी हाईटेक सिटी में शानदार फ्लैट आ जाएगा. भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये तक लोग लगा चुके हैं.
भैंसे का शरीर ऐसा है जिसे देखकर लोग हैरान हो जा रहे हैं. बेहद आकर्षक इस भैंसे को देखने के लिए भी लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. फैंस 5 फुट 7 इंच का है. इसका वजन 16 क्विंटल है.
घोलू-2 नाम का यह भैंसा नेशनल चैंपियन है. इसके मालिक का नाम नरेंद्र सिंह है जो पानीपत में रहते हैं. उनका कहना है कि यह भैंसा 6 बार का नेशनल चैंपियन रह चुका है. इसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हाल ही में 5 लाख का ईनाम मिला है.
इसे भी पढ़ें- अडानी की फुल फॉर्म, पुराने कांग्रेसियों पर निशाना, राहुल गांधी ने फिर पूछा- 20 हजार करोड़ किसके हैं?
भैंस के ठाट-बाट हैं राजसी, हो जाएंगे हैरान
भैंसे के मालिक का कहना है कि घोलू दिनभर में 30 किलो हरा सूखा चारा खा जाता है. 10 किलो चना उसे नाश्ते में चाहिए. महीनेभर में यह 30,000 से ज्यादा रकम का चारा खा जाता है. घोलू-2 की कमाई करोड़ों में है. यह स्विमिंग पूल में नहाता है. इस भैंसे की कीमत जानकर लोग हैरान हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अपने सीमेन की वजह से बेहद खास है यह भैंसा, 10 करोड़ रुपये से भी ज्यादा लग चुकी है कीमत